बांग्लादेश टीम को दौरे पर वनडे और टी20 के कुल 6 मुकाबले खेलने हैं.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम कोराेना वैक्सीन लेने वाली पहली टीम बन गई है. तमीम इकबाल सहित कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को गुरुवार को पहले राउंड में वैक्सीन दी गई. टीम को अगले हफ्ते न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 19, 2021, 9:52 AM IST
इसके बाद कोच सहित सपोर्ट स्टाफ को टीका लगाया गया. इनमें से अधिकतर लोग विदेशी थे और इनका पास नेशनल आइकार्ड नहीं था. इसके लिए बोर्ड की ओर से खास इंतजाम किए गए थे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर जलाल यूनुस ने भी इस दौरान टीका लगवाया. दौरे पर जाने वाले कई अन्य खिलाड़ियाें को शनिवार को टीका लगाया जाएगा. टीका लगाने के बाद तमीम ने कहा कि टीका सभी के लिए जरूरी है. इससे डर को दूर किया जा सकेगा. इस महीने बांग्लादेश सरकार ने टीके का कार्यक्रम शुरू किया है. अब तक 10 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी टीम
बांग्लादेश टीम को दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. वनडे के मुकाबले 20, 23 और 26 मार्च को खेले जाएंगे. वहीं टी20 के मैच 28 मार्च, 30 मार्च और 1 अप्रैल को होगा. टीम 24 फरवरी को दौरे के लिए रवाना होगी. टीम के सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन दौरे पर नहीं जाएंगे. वे इस दौरान पैटरनिटी लीव पर रहेंगे. बांग्लादेश टीम का न्यूजीलैंड में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. बांग्लादेश को न्यूजीलैंड में एक भी वनडे में जीत नहीं मिली है. टीम ने 13 मुकाबले खेले हैं और सभी हारे हैं. टी20 की बात की जाए तो यहां भी टीम के हाथ खाली हैं. सभी चार मैच में उसे हार मिली है. ऐसे में इस बार टीम दोनों फॉर्मेट में कम से कम एक मैच जीतकर इतिहास बदलना चाहेगी.