IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड तीसरा वनडे पुणे से दूसरे शहर शिफ्ट हो सकता है, जानिए वजह

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड तीसरा वनडे पुणे से दूसरे शहर शिफ्ट हो सकता है, जानिए वजह


इंग्लैंड की टीम जब अहमदाबाद पहुंची तो लोगों ने उसका यूं स्वागत किया. (PTI)

India vs England: भारत और इंग्लैंड की टीमें अहमदाबाद में तीसरा और चौथा टेस्ट मैच खेलेंगी. दोनों टीमें इसके बाद टी20 और वनडे सीरीज खेलेंगी. मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक तीसरा वनडे पुणे में होना है. लेकिन इस शेड्यूल में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.

पुणे. भारत और इंग्लैंड की टीमें चेन्नई से अहमदाबाद पहुंच गई हैं, जहां दोनों के बीच तीसरा और चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके बाद टी20 और वनडे सीरीज खेलेंगी. मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर अपना आखिरी मैच पुणे में खेलेगी. लेकिन अब इस शेड्यूल में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने गुरुवार को कहा कि भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पुणे में होने वाले अंतिम वनडे को मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है. यह मैच 28 मार्च को खेला जाना है.

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने कहा कि भारत और इंग्लैंड सीरीज (IND vs END) के बारे में बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के साथ कुछ चर्चा चल रही है ताकि मेहमान टीम को प्रस्थान के लिये सुचारू सुविधा मुहैया की जा सके. क्रिकेट संस्था ने गुरुवार को जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘ऐसी भी कुछ चर्चा हो रही है कि एक मैच (28 मार्च को होने वाले अंतिम मैच) को शायद मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है ताकि मेहमान टीम को मुंबई से ब्रिटेन प्रस्थान के लिए सुचारू सुविधा मुहैया की जा सके. इस संबंध में अंतिम फैसले का इंतजार है.’

इस बीच संघ के अध्यक्ष विकास ककाटकर ने कहा कि एमसीए मार्च में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है. ये मैच 23 मार्च, 26 मार्च और 28 मार्च को गाहुंजे में स्टेडियम में खेले जाने हैं. भारत और इंंग्लैंड की टीमें फिलहाल टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 227 रन से हराया था. भारत ने दूसरा टेस्ट 317 रन से जीतकर ना केवल सीरीज में बराबरी की, बल्कि बुरी हार का बदला भी ले लिया.








Source link