शाहरुख खान आईपीएल 2021 के ऑक्शन में नजर नहीं आए, लेकिन आर्यन ने उनकी कमी को पूरा किया. आर्यन के साथ वाली सीट पर जूही चावला के पति जय मेहता बैठे हुए थे. जूही की बेटी जाह्नवी भी आर्यन के साथ नजर आई. एक गर्वशाली अभिभावक और उद्यमी के तौर पर जूही चावला ने इस मौके पर ट्विटर के जरिये अपनी भावनाएं जाहिर कीं.
सचिन का मैच फैंस सिर्फ 50 रुपए में देख सकेंगे, 23 से टिकट की बुकिंग
IPL Auction 2021: मुंबई इंडियंस में शामिल हुए अर्जुन तेंदुलकर, बहन सारा बोली- गर्व है तुमपरजूही ने आर्यन और जाह्नवी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ”केकेआर के दोनों बच्चों को देखकर बहुत खुशी हुई. आर्यर और जाह्नवी ऑक्शन टेबल पर.” वहीं, ऑक्शन के बाद शाकिब अल हसन को खरीदने पर जाह्नवी ने कहा, ”यह इस समय ठीक ट्यूनिंग के बारे में है. शाहरुख खान की सलाह थी कि आप जाएं और जो चाहें उसे हासिल करें. जब हम दो बार जीते तो शाकिब हमारी टीम का हिस्सा थे इसलिए वह हमारे लिए लकी चार्म के जैसे हैं. शेल्डन जैक्सन को भी वापस हासिल कर अच्छा लगा.”
Shahrukh Khan’s Emptiness Beautifully filled Aryan Khan 💜,
AmiKKR .. KORBOLORBO JEETBO RE !#IPLAuctions2021pic.twitter.com/bp2ylEUngG— ⭐HeartCoreFan⭐ (@Captainanjan) February 18, 2021
आर्यन खान को आईपीएल 2021 की नीलामी में देखकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने आर्यन को शाहरुख की कार्बन कॉपी भी कहा.
It looks very much like our kingReally his father’s son @iamsrk #Aryankhan #IPLAuction2021 pic.twitter.com/5PnC9V8bQp
— Tina (@7qDdC2BUMxA947U) February 18, 2021
this cub is from that lion #Aryankhan @iamsrk #IPLAuction2021 pic.twitter.com/ZFFpeswueF
— ❤️nihal😍srk❤️ (@1K7Vm3kK7xQjW2w) February 18, 2021
Kolkata Knight Riders Full Squad: ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, नीतिश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, अली खान, टिम सिफर्ट, शाकिब अल हसन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, पवन नेगी, वैंकटेश अय्यर और शेल्डन जैक्सन.