अफीम की खेती: 6 बीघा खेत में लहलहा रही थी अफीम की फसल, 3 करोड़ रुपए से ज्यादा है कीमत, एक गिरफ्तार

अफीम की खेती: 6 बीघा खेत में लहलहा रही थी अफीम की फसल, 3 करोड़ रुपए से ज्यादा है कीमत, एक गिरफ्तार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डोंगरपुर के खेत में लहलहा रही अफीम की फसल, इसे जिला प्रशासन ने पकड़ा और नारकोटिक्स विभाग आगे एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रहा है

  • डोंगरपुर के सर्वे क्रमांक 406, 407 व 408 खड़ी थी अफीम की फसल
  • जिला ने सूचना पर की कार्रवाई, अब नारकोटिक्स को सौंपा मामला
  • जानकी झवर, सुनील गांधी, तेज सिंह के नाम बताई जा रही है जमीन

शहर के डोंगरपुर में 6 बीघा खेत पर अफीम की लहलहाती फसल को जिला प्रशासन ने पकड़ा है। अफीम की कीमत करोड़ों में आंकी गई है। अफीम की फसल को निगरानी में लेने के बाद नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी गई। नारकोटिक्स की टीम ने फसल को जब्त कर लिया है। मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। जमीन मालिक नहीं मिले हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

सिरोल के डोंगरपुर में अफीम की फसल के साथ पकड़ा गया पूरन कुशवाह, जमीन पर बैठा हुआ, साथ में खड़े जिला प्रशासन, नारकोटिक्स के अफसर

सिरोल के डोंगरपुर में अफीम की फसल के साथ पकड़ा गया पूरन कुशवाह, जमीन पर बैठा हुआ, साथ में खड़े जिला प्रशासन, नारकोटिक्स के अफसर

जिला प्रशासन को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि शहर के सिरोल स्थित डोंगरपुर इलाके में बड़े स्तर पर अफीम की पैदावर हो रही है। इस सूचना के बाद जिला प्रशासन की टीम ने जानकारी जुटाई जब सूचना पुख्ता निकली तो शनिवार दोपहर एसडीएम विनोद भार्गव व तहसीलदार कुलदीप दुबे के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स लेकर डोंगर पुर के खेतों में दबिश दे दी। डोंगरपुर में करीब 6 बीघा जमीन पर अफीम की फसल लहलहा रही थी। यह देखकर जिला प्रशासन के अफसरों की आंखे फटी रह गईं। मामला एनडीपीएस एक्ट का होने पर तत्काल मामले की सूचना नारकोटिक्स विभाग को दी गई। जिस पर वहां से सीनियर इंस्पेक्टर रजनीश शर्मा के नेतृत्व में टीमें डोंगरपुर पहुंची। यहां से फसल की रखवाली कर रहे पूरन कुशवाह को गिरफ्तार कर खेतों में खड़ी फसल को नष्ट कराया गया। साथ ही वह अफीम जब्त कर ले गए। आरोपी को भी नारकोटिक्स विभाग अपने साथ ले गया है। मौके पर मिली अफीम की कीमत 3 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

इनकी जमीन पर हो रही थी अफीम की फसल

जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार कुलदीप दुबे ने बताया कि जिस जमीन पर अफीम की फसल हो रही थी वह डोंगर पुर के सर्वे क्रमांक 406, 407, 408 हैं। सर्वे क्रमांक 406 और 407 जानकी पत्नी दामोदर झवर के नाम पर है, जबकि सर्वे क्रमांक 408 तेज सिंह व कारोबारी सुनील गांधी के नाम पर है। अब इनकी भी नारकोटिक्स की टीमें तलाश कर रही हैं। इनमें झवर शहर के बड़े कारोबारी हैं। सुनील भी कारोबारी और बिल्डर्स होने के साथ-साथ एक पूर्व डीजी के रिश्तेदार बताए जाते हैं।

अन्य राज्यों में होती थी सप्लाई

नारकोटिक्स को संदेह है कि यहां अफीम की पैदावार कर इसे अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाता था। अब कहां सप्लाई किया जाता था यह पता नहीं चला है। पकड़े गए किसान पूरन कुशवाह कुछ ज्यादा नहीं बता पा रहा है। नारकोटिक्स की टीम जमीन मालिकों पर एक्शन ले रही है।



Source link