कोरोना वैक्सीनेशन: मॉपअप राउंड के आखिरी दिन 42 फीसदी ने लगवाया टीका, जो चूके उनको नहीं मिलेगा मौका

कोरोना वैक्सीनेशन: मॉपअप राउंड के आखिरी दिन 42 फीसदी ने लगवाया टीका, जो चूके उनको नहीं मिलेगा मौका


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वैक्सीनेशन- जेएएच में वैक्सीन लगवाते हेल्थ वर्कर

  • शनिवार को हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगी है वैक्सीन
  • 12 सेंटर के 23 बूथ पर हुआ है वैक्सीनेशन

कोरोना से बचाव के लिए शुरू किए गए टीकाकरण कार्यक्रम में हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स को शनिवार को टीका लगवाने का आखिरी मौका था। शनिवार को 3457 वर्कर्स को टीका लगना था, लेकिन दिन भर में 1453 को ही टीका लगा है। मॉपअप राउंड के आखिरी दिन 42.0 प्रतिशत वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई है। जो वर्कर्स छूट गए हैं या नहीं आए हैं अब उनको वापस मौका नहीं मिलेगा। शनिवार को 513 वर्कर्स को को-वैक्सीन और 940 को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है।

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का शुभारंभ 16 जनवरी से हुआ था। सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई थी। दूसरे राउंड में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई है। शनिवार को वैक्सीनेशन के दूसरे राउंड के मॉपअप राउंड का आखिरी दिन था। 23 बूथ पर 3457 हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का टारगेट रखा गया था, लेकिन आखिरी दिन भी सिर्फ 1453 वर्कर्स ने टीका लगवाया है जो टारगेट का 42 प्रतिशत है। इसका प्रमुख कारण स्वास्थ्य विभाग का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाना भी रहा। केवल उन्हीं वर्कर्स को टीका लगाया गया, जिनका नाम सूची में था।

जो छूट गए अब उनको कब मौका पता नहीं

वैक्सीनेशन के दौरान पहले राउंड से लेकर अभी तक 12587 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगना था, लेकिन अभी तक 9229 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगा है, जबकि दूसरे राउंड में 19500 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगने थे, लेकिन मॉपअप राउंड तक 15404 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगा है। मॉपअप राउंड के आखिरी दिन शनिवार को 440 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 769 हेल्थ वर्कर्स व 200 नगर निगम के वर्कर्स को टीका लगा है।



Source link