Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राम-11 के तत्वावधान में स्व.सीताराम यादव की स्मृति में आयोजित टी-10 कप टेनिस बॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है। स्पर्धा में पहली फाइनल की टीम सनी वारियर्स सनावद बनी। शुक्रवार को सेमीफाइनल पालीवाल 11 और सनी वारियर्स के मध्य खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनी वॉरियर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 132 रन बनाए। जवाब में पालीवाल 11 की अच्छी शुरुआत हुई। एक समय टीम के 7 ओवर में 100 रन हो गए थे, लेकिन सनी वारियर्स के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए अंतिम 3 ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इसके साथ ही सनी वारियर्स ने मुकाबला 8 रनों से जीता। इसी के साथ वह पहली टीम बनी जो फाइनल में पहुंची।
स्पर्धा का समापन 21 को
शनिवार को फ्लेक्सीटफ, जै बाबा री व झिरनिया अपने मुकाबले खेलेंगी। इसमें से विजेता टीम सुपर किंग्स से सेमीफाइनल का मुकाबला होगा। स्पर्धा का समापन 21 फरवरी को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबलों के साथ होगा।