बंद बेअसर: उज्जैन में सुबह बंद बाजार को ‘बंद’ कराने निकले कांग्रेसी, 11 बजते ही समाप्ति की घोषणा भी कर दी

बंद बेअसर: उज्जैन में सुबह बंद बाजार को ‘बंद’ कराने निकले कांग्रेसी, 11 बजते ही समाप्ति की घोषणा भी कर दी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • In Ujjain, The Congressmen Came Out To ‘shut Down’ The Closed Market In The Morning, And Announced The Termination As Soon As 11 O’clock.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेट्रोल पंप बंद कराने पहुंचे कांग्रेसी

  • दुकानदार ने बंद करने के लिए मांगे एक हजार रुपए, युवा नेता ने थमा दिए पैसे

बढ़ती महंगाई, रसोई गैस और डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में उज्जैन कांग्रेस कमेटी का बाजार बंद आह्वान पूरी तरह से विफल रहा। कांग्रेसी सुबह छह बजे से बाजार बंद कराने निकले थे। आमतौर पर बाजार सुबह 10 बजे तक पूरी तरह खुलते हैं। सुबह छह से नौ बजे तक चाय-पान व रेस्टोरेंट को छोड़कर कुछेक दुकानें ही खुलती हैं। 11 बजते-बजते बंद को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। इससे पहले बाजार बंद कराने के दौरान कांग्रसियों की कहीं दुकानदारों से तो कहीं पर पुलिस से कहासुनी भी हुई। गुटों में बंटे कांग्रेसियों में बंद को लेकर कोई उत्साह नहीं देखा गया। कुछ जगहों पर कांग्रेसियों ने हाथ जोड़कर तो कहीं पर दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की। उज्जैन बंद को लेकर महज औपचारिकता ही निभाई गई। पुराने शहर में ढाबा रोड पर पोहे के एक दुकानदार ने दुकान बंद करने के लिए एक हजार रुपए की मांग की तो युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने उसे रुपए थमा दिए। उसके बाद दुकानदार ने दुकान बंद कर दी। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने आए लोगों को कांग्रेसियों ने भगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद सीएसपी वंदना चौहान और टीआई ओपी अहीर से उनकी कहासुनी भी हुई। पुलिस का कहना था कि आप लोग जबरन बंद नहीं करा सकते हैं। देवासगेट पर कांग्रेसियों ने ऑटो रिक्शा पर बैठे लोगों काे जबरन उतारने की कोशिश की। पुलिस के मौजूद रहने के कारण कांग्रेसी सफल नहीं हो सके। फ्रीगंज एरिया में एक मिठाई की दुकान को जबरन बंद कराने पर दुकानदार और कांग्रेसियों में मामूली बहस हुई। मौके पर पहुंचे माधव नगर थाना टीआई दिनेश प्रजापति ने कांग्रेसियों को जबरन दुकान बंद कराने से रोका। सुबह 10.50 बजे शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने टॉवर चौक पर बंद को समाप्त करने की घोषणा की।



Source link