भोपाल: पार्किंग में नवजात शिशु का शव मिला; एक-दो दिन पहले जन्मा बताया जा रहा, पुलिस अस्पतालों से जानकारी जुटी रही

भोपाल: पार्किंग में नवजात शिशु का शव मिला; एक-दो दिन पहले जन्मा बताया जा रहा, पुलिस अस्पतालों से जानकारी जुटी रही


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Breaking The Dead Body Of A Newborn Was Found In The Parking Lot; Being Told Born A Day Or Two Ago, Police Kept Gathering Information From Hospitals

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोहेफिजा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। – प्रतीकात्मक फोटो

  • पुलिस परिजनों का पता लगाने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

भोपाल में एक अपार्टमेंट के पास पार्किंग में नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शिशु 1 से 2 दिन पहले जन्मा बताया जाता है। हालांकि वह पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाया। घटना की सूचना मिलते ही कोहेफिा पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि देर रात तक उसे वहां छोड़ने वालों का पता नहीं चल पाया था। ऐसे में पुलिस ने परिजनों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। कोहेफिजा पुलिस के अनुसार लालघाटी स्थित भाग्योदय अपार्टमेंट में प्रदीप मोदी रहते हैं। उन्होंने शनिवार दोपहर पार्किंग में एक शव के होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव बरामद कर लिया। शाव लड़के का था। पुलिस ने आसपास पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी शव को वहां फेंकने या छोड़े जाने संबंधी कोई जानकारी नहीं दी। ऐसे में पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। पुलिस के अनुसार अब तक कोई भी संदिग्ध नजर नहीं आया है। बच्चा प्रीमेच्योर बताया जाता है। संभावना यह भी है कि वह मृत ही पैदा हुआ होगा। इसी कारण उसे वहां छोड़ दिया।

आसपास के अस्पतालों में भी पूछताछ

घटनास्थल के आसपास 4 से अधिक अस्पताल भी हैं। ऐसे में पुलिस अब उन सभी अस्पताल में जाकर पड़ताल कर रही है कि कहीं उनके यहां किसी महिला ने प्रीमेच्योर या किसी मृत बच्चे को जन्म तो नहीं दिया। हालांकि अब तक अस्पताल से भी पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है।



Source link