लूट: ट्रक ड्राइवर से 3 बदमाशों ने लूटे दाे हजार रुपए

लूट: ट्रक ड्राइवर से 3 बदमाशों ने लूटे दाे हजार रुपए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नर्मदापुरम4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पवारखेड़ा पुलिया के पास एनएच 69 पर तीन बदमाशाें ने गुरुवार शाम करीब 7 बजे मथुरा निवासी ट्रक चालक काे राेककर दाे हजार रुपए की लूट की। ट्रक ड्राइवर ब्रजमाेहन सिंह पिता पूरन सिंह ने पुलिस काे शिकायत में बताया कि वह इटारसी से हाेते हुए भाेपाल की ओर जाने के लिए आ रहा था। इस बीच पवारखेड़ा पुलिया के पास आराेपी सुमित पराेचे और दाे अन्य युवकाें ने उसे राेककर उसके पास से दाे हजार रुपए छीन लिए।



Source link