वृद्धा की दयनीय हालत: TB से ग्रसित 80 साल की बुजुर्ग पिछले 15 दिनों से कमरे में गिन रही थी आखिरी सांसें, खाना भी नहीं खाया था, डॉक्टर पहुंचे तो बेहोश मिली

वृद्धा की दयनीय हालत: TB से ग्रसित 80 साल की बुजुर्ग पिछले 15 दिनों से कमरे में गिन रही थी आखिरी सांसें, खाना भी नहीं खाया था, डॉक्टर पहुंचे तो बेहोश मिली


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जूना रिसाला में इस प्रकार से 80 साल की बुजुर्ग अपने कमरे में पड़ी हुई थी।

80 साल की एक बुजुर्ग इलाज नहीं मिलने से पिछले 10 से 15 दिनों से 10 बाय 10 के कमरे में पड़ी आखिरी सांसें गिन रही थी। पड़ोसी इनके खाने पीने से लेकर दवाइयों का खर्च उठा रहे थे। वृद्धा पिछले कुछ दिनों से ना कुछ बोल पा रही थी, ना ही वह खाना खा रही थी। वृद्धा के खाना-पीना कुछ नहीं खाने पर पड़ोसियों ने एक समाजसेवी संस्था को कॉल कर जानकारी दी, जिसके बाद अम्मा को अरबिंदो अस्पताल पहुंचाया गया। परिवार में बेटा तो है, लेकिन वह नशे का आदी है। उसके पास स्थाई काम भी नहीं है।

वृद्धा को अरबिंदो अस्पताल में आईसीयू में रखा गया है।

वृद्धा को अरबिंदो अस्पताल में आईसीयू में रखा गया है।

गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट दिनेश मानधन्या ने बताया, सुबह जूना रिसाला के रहने वाले चेतन कुमार का कॉल आया था। उन्होंने बताया कि 80 साल की गंगा बाई की हालत गंभीर है। वह उनकी पड़ोसी है, और अभी अचेत हालत में है। हम उनका पिछले 15 दिन से इलाज करवा रहे हैं, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। अब तो वे खाना-पीना भी नहीं खा रही हैं। उनका बेटा तो है, लेकिन नशे का आदी है और उसके पास पक्का काम भी नहीं है। यदि अम्मा को सही इलाज मिले, तो वह कुछ और दिन जी सकती हैं। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और अरविंदो के डॉक्टर नीरज कालीधर से बात की। उन्होंने अम्मा को लेने के लिए एम्बुलेंस भिजवाई।

वहीं, डॉक्टर कालीधर ने बताया कि बुजुर्ग की हालत सीरियस है। उन्हें दमे की बीमारी है। पड़ोसी हेमलता का कहना है कि पिछले 15 दिनों से अम्मा ने खाना-पीना भी छोड़ दिया था। कालीधर के अनुसार अम्मा को अभी आईसीयू में भर्ती किया गया है। उनकी छाती का पहले सिटी स्कैन किया जाएगा। इसके बाद फिर इलाज शुरू किया जाएगा। वृद्धा की हालत ऐसी हो गई है कि वे बोल ताे कुछ पा ही नहीं रही हैं। उनके शरीर पर हाथ लगाने से उन्हें दर्द हो रहा है। वृद्धा के पति की पांच-छह साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद से उसे अपना पेट पालने में समस्या आने लगी थी।

महिला ने अपना नाम कल्पना बताया है, उसका कहना है कि उसे पिछले 15 दिनों से बुखार है।

महिला ने अपना नाम कल्पना बताया है, उसका कहना है कि उसे पिछले 15 दिनों से बुखार है।

लावरिस हालत में मिली महिला
इसके अलावा प्रकाश चंद सेठी अस्पताल के पास भी बेसहारा महिला लावारिस हालत में मिली है। उनसे बताया कि मैंने बीकॉम किया है। तीन बच्चे हैं राधिका, भूमिका और अनिकेत। मेरे पति भगवानदास दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। मैं भागीरथपुरा की रहने वाली है। मेरा तो एक छोटा सा कमरा है, वहां मैं कहा रहूंगी। मुझे टाइफाइड है। 15 दिन पहले लाल अस्पताल में दिखाया था। गोली खत्म हो गई, तो फिर से दिखाया था। मेरा पति मारपीट करता है। महिला को अरबिंदो अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाया गया है।



Source link