सेवा का संकल्प: 101 बुजुर्गों का किया गया सम्मान, समाजसेवी रजक बोले – बुजुर्गों की सेवा और सहायता के लिए जल्द शुरू होगी हेल्पलाइन

सेवा का संकल्प: 101 बुजुर्गों का किया गया सम्मान, समाजसेवी रजक बोले – बुजुर्गों की सेवा और सहायता के लिए जल्द शुरू होगी हेल्पलाइन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 101 Elders Honored, Philanthropist Rajak Said Helpline Will Start Soon For Service And Support For Elders

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

समाजसेवी रजक ने निरंजनपुर में बुजुगाें के सम्मान में सुंदरकांड का पाठ करवाया।।

पिछले दिनों बुजुर्गों के साथ हुई अमानवीय घटना के बाद शुक्रवार रात शहर में एक संदेश देने वाला आयाेजन हुआ। समाजसेवियों द्वारा निरंजनपुर में बुजुगाें का ना सिर्फ सम्मान किया गया। बल्कि उनके साथ हुई घटना के बाद प्रभु से क्षमा मांगते हुए सुंदर कांड का पाठ करवाने के साथ ही भव्य भंडारे का भी आयोजन किया। इस दौरान बुजुर्गों की सेवा और सहायता के लिए हेल्पलाइन शुरू करने की बात भी कही गई। इस दौरान 101 समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया।

सुंदरकांठ के पाठ के साथ भंडारे का आयोजन भी हुआ।

सुंदरकांठ के पाठ के साथ भंडारे का आयोजन भी हुआ।

समाजसेवी सूरज रजक ने बताया कि बुजुर्गों का सम्मान भगवान की सबसे बड़ी पूजा है और यही इंदौर की परंपरा भी है। पिछले दिनों हुई कुछ घटनाओं से वे और उनके साथी बेहद दुखी थे। इसलिए उन्होंने सुंदर कांड कर बुजुर्गों की सहायता का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि जल्दी ही क्षेत्र के बुजुर्गों के लिए वे एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने जा रहे हैं, जिस पर कॉल या मिस कॉल करने पर क्षेत्र के युवा तत्काल बुजुर्गों की मदद के लिए पहुंचेंगे। विधायक रमेश मेंदोला के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में संत लक्ष्मणदास जी महाराज, रामदयाल जी महाराज, वरिष्ठ भाजपा नेता मुन्नालाल यादव सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

आयोजन में संत लक्ष्मणदास जी महाराज, रामदयाल जी महाराज भी शामिल हुए।

आयोजन में संत लक्ष्मणदास जी महाराज, रामदयाल जी महाराज भी शामिल हुए।



Source link