47वां खजुराहो नृत्य महोत्सव: खजुराहो में गीता चंद्रन के भरतनाट्यम से उठेगा समारोह का पर्दा

47वां खजुराहो नृत्य महोत्सव: खजुराहो में गीता चंद्रन के भरतनाट्यम से उठेगा समारोह का पर्दा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

खजुराहो | भरत नाट्यम की नृत्यांगना गीता चंद्रन।

  • आज शाम 7 बजे प्रदेश की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर करेंगी उद्घाटन

47 वें खजुराहो नृत्य समारोह का आज शाम 7 बजे ख्यातिप्राप्त नृत्यांगना गीता चंद्रन के भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति से आगाज होगा। उद्घाटन अवसर पर प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगीं, जबकि जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा करेंगे। पश्चिमी मंदिर समूह के कंदारिया मंदिर और मां जगदंबा मंदिर के बीच बने मुक्ताकाशी मंच पर पहली प्रस्तुति गीता चंद्रन और साथियों के भरतनाट्यम की होगी। दूसरी प्रस्तुति दीपक महाराज की कथक नृत्य की होगी।

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मिलेगा दर्शकों को प्रवेश
राजनगर एसडीएम डीपी द्विवेदी ने बताया कि दोनों प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश दिया जाएगा।

कलावार्ता, आर्ट मार्ट, नैपथ्य होंगे आकर्षण
पश्चिमी मंदिर समूह के बाहर आर्ट मार्ट, कलावार्ता, नैपथ्य आदि के लिए पांडाल तैयार हैं। कलावार्ता में बड़े कलाकार लोगों के सवालों के जवाब देंगे और उनकी जिज्ञासा पूरी करेंगे। आर्ट मार्ट में कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। वहीं यहां एक छोटा सा मेला भी लगाया गया है। जो लोगों को लुभाने के लिए पर्याप्त है।



Source link