मोटेरा कि पिच पर गेंद होगी टर्न (PC-PTI)
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीसरा टेस्ट मैच मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाएगा, सीरीज 1-1 से बराबर है और खबरों के मुताबिक मोटेरा में भी गेंद चेन्नई की तरह घूमती नजर आ सकती है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 20, 2021, 6:35 AM IST
दूसरे टेस्ट में 20 में से 15 विकेट अक्षर और अश्विन ने लिये थे. दूधिया रोशनी में होने वाले मैच के कारण कुलदीप यादव की जगह तीसरे तेज गेंदबाज को उतारा जा सकता है. ऐसे में उमेश और मोहम्मद सिराज में से एक को मौका मिलेगा. पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे इसलिए उनकी वापसी तय है. उमेश यादव खेलेंगे या नहीं ये उनके फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करने वाला है. सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव का फिटनेस टेस्ट दो दिन के अंदर होगा. बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘उमेश का फिटनेस टेस्ट दो दिन के भीतर होगा.’ उमेश मांसपेशी की चोट के कारण पिछले साल मेलबर्न में आस्ट्रेलियस के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे.
मार्क वुड की टीम इंडिया को चेतावनी
एक ओर जहां मोटेरा की पिच भी स्पिनर्स की मददगार बताई जा रही है वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का मानना है कि भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में अगर गेंद सीम लेती है तो जेम्स एंडरसन जैसे उनके बेहतरीन सीम गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं. वुड ने कहा, ‘गेंद सीम लेती है तो हमें पता है कि हमारे सीम गेंदबाज कितने उम्दा है. हमारे पास कौशल की कमी नहीं है और जेम्स एंडरसन तथा स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में दो सर्वश्रेष्ठ सीमर भी हैं.’ उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘उम्मीद है कि गेंद सीम लेगी और पिच से भी मदद मिलेगी. इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा.’ बता दें तीसरे टेस्ट के लिए जॉनी बेयरस्टो और वुड तीसरे टेस्ट के लिये टीम से जुड़े हैं.IND VS ENG: विराट कोहली खराब प्रदर्शन की वजह से डिप्रेशन का हो गए थे शिकार, सामने आया दिल का दर्द
वुड ने आईपीएल से नाम वापस लिया था
पारिवारिक कारणों से आईपीएल 2021 की नीलामी से नाम वापिस लेने वाले वुड ने कहा कि यह काफी कठिन फैसला था लेकिन वह परिवार के साथ समय बिताने के अलावा इंग्लैंड के लिये खेलने को तरोताजा रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह काफी कठिन फैसला था क्योंकि आईपीएल से काफी पैसा मिलता है. लेकिन मैं इतना समय परिवार से दूर नहीं रहना चाहता था और दूसरा इंग्लैंड के लिये खेलने को तरोताजा रहना चाहता हूं.’