कार की Servicing cost हाे जाएगी आधी, यहां से सस्ते में ले ऑटो पार्ट्स– News18 Hindi

कार की Servicing cost हाे जाएगी आधी, यहां से सस्ते में ले ऑटो पार्ट्स– News18 Hindi


नई दिल्ली. कार की सर्विसिंग (Car Servicing)के दाैरान कार के हिसाब से उसकी सर्विसिंग चार्जेस लगते है. छाेटी कारें मसलन ऑल्टाे (Alto), वैगनआर(waganR) , सेंट्राे (Santro)में जहां पांच हजार रुपये तक भी सर्विसिंग हाे जाती है ताे वहीं बड़ी काराें में यह कॉस्ट 10 से 15 हजार रुपए तक भी जा सकती है. सर्विसिंग के दाैरान वर्कशॉप (Workshop)वाले हमसे जाे चार्ज करते है उसमें  सर्विसिंग के दाैरान कार में लगने वाले इंजन ऑइल, फिल्टर्स, ब्रेक ऑइल, आदि शामिल रहते है. जिन्हें वर्कशॉप वाले एमआरपी पर ही बेचते है या फिर कुछ जगहाें पर इनकी कीमताें काे थाेड़ा बाेहत कम दिया जाता है. इसके अलावा उन पर जीएसटी और लेबर कॉस्ट भी जाेड़ा जाता है. लेकिन यदि आप चाहे ताे अपनी कार की सर्विसिंग कॉस्ट काे आधा भी कर सकते है. आप साेच रहे हाेंगे कैसे ताे चलिए आज जानते है वाे तरीके जिनसे आप कार के मैंनटेनेंस में अच्छी खासी बचत कैसे कर सकते है.

ऑनलाइन मंगवाए ऑटो पार्ट्स

बढ़ते कॉम्पिटिशन के चलते आज कई कंपनियां ऑनलाइन ऑटो पार्ट्स (Auto Parts)सेल करती है वाे भी अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ.ऐसी ही एक कंपनी है boodmo app. कंपनी ऐप के जरिए ऑटो पार्ट्स सेल करती है और यहां आपकाे मारूती 800 से लेकर ऑडी मर्सिडीज तक के ऑटो पार्ट्स मिल जाएगे. सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें मार्केट से कम दाम में बेचती है वाे भी कंपनी के ही ओरिजनल. साथ ही आपकाे घर बैठे डिलीवरी भी करती है. इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आपकाे कार के हर छाेटे से छाेटे पार्ट की जानकारी भी मिल जाती है. जिससे यदि वर्कशॉप में आपसे यह कहा जाए कि फला पार्ट बदलना है ताे आप उसे यहां सर्च करके उसकी असल कीमत भी जान सकते है.

ये भी पढ़े – आसमान छूते पेट्रोल के दाम, जानिए इलेक्ट्रिक और CNG वाहन पर कितना आता है खर्चा

ऐसी करेंगे प्लानिंग ताे बचेगा पैसा

कार की सर्विसिंग कार के हिसाब से औसतन पांच हजार किलाेमीटर पर करवानी हाेती है. कार में सर्विसिंग के दाैरान जाे चीजें बदली जाती है यदि हम उसे कार की सर्विसिंग के पहले ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मंगवा ले ताे ऐसे में हमें सिर्फ वर्कशॉप में लेबर ही देना हाेगा. इसके अलावा हर शहर में ऑटो पार्ट्स के हाेलसेल मार्केट भी रहते है जाे रीटेल में भी मार्केट से कम दाम में आपकाे पार्ट्स उपलब्ध करवाते है. दिल्ली में कराेल बाग और चांदनी चाैक में भी इसका बड़ा मार्केट है यहां से भी आप साल भर में लगने वाले ऑटो पार्ट्स के हिसाब से यदि चीजें पहले से ही खरीद कर रखे ताे अच्छा खासा पैसा बचा सकते है.





Source link