Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कक्षा 12वीं की परीक्षा में नर्मदापुरम संभाग में प्रथम स्थान बनाने वाली छात्रा हितांशी शर्मा को पिछले दिनों ग्राम खैरी सिलगैना में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय निवासी विक्रम तिवारी द्वारा किया गया था।
इसमें विभिन्न रचनात्मक और सामाजिक क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया गया। साथ ही 15 जोड़ों का निःशुल्क विवाह भी कराया गया। ज्ञात रहे कि होशंगाबाद के समेरिटंस स्कूल की छात्रा हितांशी सीहोर जिले की बुदनी तहसील के ग्राम जनवासा निवासी प्रमोद शर्मा की बेटी हैं।
उसने पिछले साल आयोजित सीबीएसई की परीक्षा में ह्यूमेनिटी संकाय के साथ 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर संभाग में प्रथम स्थान पाया था। कार्यक्रम में उसका सम्मान विशेष अतिथि समेरिटंस गुप आफ स्कूल्स के संचालक डाॅ. आशुतोष कुमार शर्मा एवं अन्य अतिथियों ने किया।