- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Three Miscreants Absconded By Snatching The Young Man’s Bike, Mobile And Purse, The Crooks Continued To Chase For 5 Km
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- माढ़ोताल क्षेत्र की घटना, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
- दो दिन पहले की वारदात रविवार शाम को पीड़ित ने थाने में पहुंच कर दर्ज कराई शिकायत
बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक का पांच किमी तक पीछा किया और फिर बाइक अड़ाकर उसे रोक लिया। बदमाशों ने युवक को धमका कर उसकी बाइक, मोबाइल और पर्स छीन ले गए। पीड़ित ने वारदात के दो दिन बाद रविवार शाम को थाने में पहुंच कर लूट का मामला दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार पडौरा पनागर निवासी विपिन पटेल ने माढ़ोताल थाने में रविवार शाम को पहुंच कर शिकायत दी। बताया कि वह गुप्तेश्वर चौपाटी में मोनू चक्रवर्ती के यहां काम करता है। 19 फरवरी की शाम सात बजे घर के लिए निकला था। उसक बाइक कुछ खराब थी, जिसे दमोहनाका में ठीक कराया। इसके बाद व सराफा में काम करने वाले जीजा जवाहर पटेल से मिलने चला गया। वहां से वह घर के लिए निकला था।
चंडालभाटा से बदमाशों ने किया पीछा
मोनू चक्रवर्ती के मुताबिक वह नशे में था। इस कारण बाइक धीरे-धीरे चला रहा था। चंडालभाटा के पास बाइक सवार तीन युवक मिले। 20-22 की उम्र के तीनों युवक उससे मजाक करने लगे और बोले कि हमें भी शराब पिलाओ। वह बाइक लेकर आगे निकल गया। कटंगी बाईपास से आगे वाहन शो-रूम के पहले पहुंचा था।
बाइक अड़ा कर रोका
तभी तीनों युवक पीछा करते हुए पहुंचे और अपनी बाइक मेरी बाइक के आगे अड़ा दिया। तीनों ने धमकाते हुए उसका पर्स, बाइक और मोबाइल छीन कर खजरी-खिरिया की ओर भाग गए। पर्स में तीन हजार रुपए, आधार कार्ड, लायसेंस, वोटर आईडी व एटीएम कार्ड थे। दो दिन बाद रविवार शाम छह बजे आरोपी थाने पहुंच कर लूट का मामला दर्ज कराया। इससे पहले तीन बदमाशों ने ग्वारीघाट में चाकू की नोक पर दो युवकों से 3500 रुपए छीन लिया था।