Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनी।
- पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- पेट्रोल-डीजल जैसे मुद्दों पर सड़क के बाद अब सरकार को सदन में घेरेंगे
- पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन बोले- राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं, महगांई ने जनता की कमर तोड़ दी
विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में सत्ता पक्ष को घेरने के लिए मुख्य रूप से पूर्व मंत्रियों को जिम्मेदारी सौपी गई। किसानों का आंदोलन हो या पेट्रोलियम पदार्थों के दामाें में वृद्धि, ऐसे ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की गई। बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए उम्मीदवार उतारने के बारे में निर्णय नहीं हुआ।
बैठक में कमलनाथ ने कहा कि उपाध्यक्ष का चुनाव 10 दिन बाद होगा। इसलिए उम्मीदवार उतारना है या नहीं, इस पर बाद में निर्णय लेंगे, लेकिन शिवराज सरकार मंत्री हरदीप सिंह डंग ने इसको लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जैसा बोया, वैसा काटेगी।
बैठक में शामिल पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल जैसे मुद्दों पर सड़क के बाद अब सरकार को सदन में घेरा जाएगा। इसके लिए आक्रमक रणनीति बनाई गई है। विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।
इसी तरह पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा, जब राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो प्रदेश के अन्य जिलों में क्या स्थिति होगी? शिवराज सरकार के अभियान सिर्फ खानापूर्ति हैं। जहरीली शराब से 50 से ज्यादा लोग मर चुके हैं। इन मुद्दों को सदन में उठाया जाएगा।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को कंट्रोल करने में अब तक नाकाम साबित हुई है। प्रदेश की जनता पर मंहगाई की मार पड़ रही है। इन मुद्दों पर यदि सरकार ने सकरात्मक निर्णय नहीं लिया, तो सदन के बाहर सड़क पर संघर्ष किया जाएगा।
युवाओं व किसानों पर रहेगा फोकस
आगर से विधायक विपिन वानखेड़े ने कहा कि बजट सत्र में युवा और किसान के मुद्दे पर ज्यादा फोकस रहेगा। बीजेपी के शासनकाल में युवा बेरोजगार होता जा रहा है। इसी तरह किसान को फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है। केंद्रीय कृषि कानून यदि लागू होते हैं, तो किसान मजदूर हो जाएगा।
कमलनाथ बोले- मैं दूंगा राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब
बैठक में कमलनाथ ने कहा कि कि राज्यपाल के अभिभाषण में ना तो जनहित के मुद्दे शामिल थे और ना ही महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का उल्लेख था। रोजगार को लेकर कोई बात राज्यपाल द्वारा नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर मैं स्वयं सदन में 24 अप्रैल को जवाब दूंगा।
सीएम हाउस में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक
बजट सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देने की रणनीति बनाने के लिए 22 फरवरी को देर शाम सीएम हाउस में भी बैठक हुई। बैठक में बीजेपी विधायकों के अलावा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में विपक्ष द्वारा सदन में उठाए जाने वाले संभावित मुद्दों का जवाब देने की जिम्मेदारी मंत्रियों को सौंपी गई। मंत्रियों के अलावा विधायकों से भी कहा गया कि वे सदन में पूरी तैयारी के साथ आएं।