- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Lokayukta Arrested MPEB’s JE While Taking A Bribe Of 5 Thousand, And Sought To Save The Case Of Power Theft.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीच में आरोपी जेई कमलेश कसेरा (सफेद मास्क में ) से पूछताछ करती लोकायुक्त टीम।
- जबलपुर सिटी सर्किल के संभाग क्रमांक दो में पदस्थ जेई ने शिकायतकर्ता से मांगे थे 10 हजार रुपए
- लोकायुक्त टीम ने आरोपी को उसके कार्यालय में रंगेहाथों दबोचा
बिजली चोरी का दाग धुलवाने में एक जेई खुद दागदार बन गया। मामला जबलपुर सिटी सर्किल के पूर्व संभाग क्रमांक दो की है। यहां पदस्थ जेई ने बिजली चोरी के एक मामले को रफा-दफा करने के लिए एक आरोपी के बेटे से 10 हजार की रिश्वत मांगी। पांच हजार रुपए उसने तीन दिन पहले ले भी लिए। रिश्वत की दूसरी किस्त लेकर आज बुलाया था। तभी लोकायुक्त टीम भी पहुंच गई अौर जेई को रिश्वत की रकम के साथ रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज करते हुए लोकायुक्त ने मौके पर ही जमानत दे दी।

सिटी सर्किल के संभाग क्रमांक दो के जेई ने मांगी थी 10 हजार की रिश्वत।
जानकारी के अनुसार प्रेमसागर पुलिस चौकी के पीछे रहने वाला प्रकाश चंद वंशकार को विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी के मामले में पकड़ा था। इस मामले में उसके खिलाफ प्रकरण बनाया गया था। इसी मामले में संभाग क्रमांक-दो में पदस्थ जूनियर इंजीनियर (जेई) कमलेश केसरा ने 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहा था।
10 हजार रुपए में मामला रफा-दफा करने का बोला था
प्रकाश चंद वंशकार के बेटे सतीष चंद्र वंशकार ने मामले में जेई कमलेश कसेरा से बात की। उसके कहे अनुसार पांच हजार रुपए रिश्वत की रकम तीन दिन पहले दे भी दिए। दूसरी किस्त देने उसे सोमवार को जेई ने कार्यालय बुलाया था। सतीष चंद्र ने इस मामले की शिकायत 18 फरवरी को एसपी लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा से की। इसके बाद आरोपी को ट्रैप करने के लिए जाल बुना गया।

आरोपी कमलेश कसेरा को गिरफ्तार करने के बाद प्रकरण दर्ज करते हुए।
रिश्वत की रकम लेकर पर्स में रखते ही टीम ने दबोचा
लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने रिश्वत मामले में शिकायतकर्ता और आरोपी की बातचीत को ट्रैप कराया। इसके बाद डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निलदास, आरक्षक विजय विष्ट, अतुल श्रीवास्तव, सोनू चौकसे, जीत सिंह को कार्रवाई के लिए भेजा। सोमवार सुबह 11 बजे सतीष चंद वंशकार को आरोपी जेई ने कार्यालय बुलाया। पांच हजार रुपए लेकर जैसे ही उसने पर्स में रखा। वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया।