- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- ADM Court Takes Major Action In Ujjain: Company Fined 2 Crore 90 Lakh In Illegal Murram Excavation Case
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एडीएम कोर्ट ने अवैध कारोबार में लगे वाहनों को सीज करने का दिया आदेश, कंपनी पर ठोंका जुर्माना
- अवैध शराब-खनन-परिवहन व गोवंश से जुड़े मामलों में 73 लाख कीमत की 6 बोलेरो, 3 डंपर व 8 बाइक तथा साढ़े दस लाख कीमत के गाेवंश राजसात करने के आदेश
उज्जैन में खनन माफियाओं के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वड़ोदरा की सोराठिया वेलजी रत्ना एंड कंपनी के खिलाफ दो करोड़ 16 लाख का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने अवैध तरीके से खाचरौद तहसील में मुरम का खनन किया। एडीएम प्रशासन नरेंद्र सूर्यवंशी ने जुर्माने की कार्रवाई की है। साथ ही 30 लाख के वाहनों को सीज करने का भी आदेश दिया है। इसी कंपनी पर खाचरौद में एक अन्य सर्वे नंबर पर अवैध खनन करने के मामले में 73 लाख 74 हजार रुपए का जुर्माना एवं 15 लाख रुपए कीमत का वाहन राजसात करने का आदेश हुआ है। एडीएम कोर्ट ने सोमवार को अवैध शराब तस्करी के मामले में चार लाख रुपए कीमत की 8 मोटर सायकल, सवा लाख रुपए की अवैध शराब को राजसात करने के आदेश जारी किए। । इसी तरह मप्र गोवंश वध प्रतिषेध से जुड़े छह प्रकरणों में 24 लाख रुपए कीमत के 6 बोलेरो पिकअप और साढ़े दस लाख रुपए कीमत के 35 गोवंश को राजसात के आदेश दिए है।