बर्निंग ट्रक: दिनदहाड़े इंदौर की सड़कों पर दौड़ा जलता हुआ ट्रक, बिना डरे ड्राइवर ने ट्रक को तेजी से भगाकर वाॅसिंग सेंटर पहुंचाया

बर्निंग ट्रक: दिनदहाड़े इंदौर की सड़कों पर दौड़ा जलता हुआ ट्रक, बिना डरे ड्राइवर ने ट्रक को तेजी से भगाकर वाॅसिंग सेंटर पहुंचाया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर की सड़कों पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जलता हुआ ट्रक सरेराह दौड़ता रहा। ट्रक चालक तेजी से ट्रक को दौड़ा रहा था और ऊपरी हिस्से में आग तेजी से फैल रही थी। कुछ देर बाद चालक ट्रक को एक वाशिंग सेंटर लेकर पहुंचा और ट्रक को खड़ा कर उसमें से कूद गया। यहां पर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि चलते ट्रक में आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

वाशिंग सेंटर में तत्काल आग पर काबू पाया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

वाशिंग सेंटर में तत्काल आग पर काबू पाया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मिली जानकारी अनुसार घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है। ट्रांसपोर्ट नगर में दोपहर के समय एक ट्रक इलाके से गुजरा। बताया जा रहा है कि इसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने से अाग में धुआं निकलने लगा। कुछ देर में आग ने सुलगना शुरू कर दिया। ट्रक में आग लगी देखकर ट्रक चालक ने बिना घबराए ट्रक को सड़क पर दौड़ा दिया। कुछ देर बाद उसने तीजे स दिखाते हुए ट्रक को क्षेत्र में ही स्थित एक वासिंग सेंटर के पास छोड़ दिया। आग को तत्काल सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने काबू पाने की कोशिश की। समय रहते आग को बुझा लिया गया।



Source link