शहडोल में भी हैवानियत: युवती को नशीला इंजेक्शन लगाकर 2 दिन तक गैंगरेप, बाद में घर के बाहर फेंका

शहडोल में भी हैवानियत: युवती को नशीला इंजेक्शन लगाकर 2 दिन तक गैंगरेप, बाद में घर के बाहर फेंका


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gang Rape For 2 Days After The Girl Was Injected With Drugs, Later Thrown Outside The House

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

शहडोल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित चार पर केस दर्ज

जैतपुर थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती को नशीला इंजेक्शन लगाकर भाजपा नेता सहित चार लोगों ने उसके साथ दो दिन तक गैंग रेप किया। इंजेक्शन देने के बाद उसे जबरन शराब भी पिलाई गई। युवती की हालत बिगड़ने पर ये लोग उसे घर के सामने फेंक कर भाग गए।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा के जैतपुर मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी, शिक्षक राजेश शुक्ला, मुन्ना सिंह व मोनू महराज के खिलाफ धारा 376, 342 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी अवधेश गोस्वामी ने बताया कि युवती के बताए अनुसार उसके साथ सिर्फ शिक्षक राजेश शुक्ला ने ही दुष्कर्म किया है, जबकि शेष तीन आरोपी वहीं बैठकर शराब पी रहे थे।

घर के बाहर से मुंह दबाकर कार में बैठाकर ले गए थे

मैं 18 फरवरी की शाम करीब 7:30 बजे घर के बाहर टहलने निकली थी। उसी समय एक कार आई। उसमें से कुछ लोग उतरे और मेरा मुंह दबाकर जबरन कार में बैठा लिया।

वे मुझे जैतपुर से करीब 8 किमी दूर गाड़ाघाट स्थित फार्म हाउस ले जाया गए। मुझे पहले नशे का इंजेक्शन दिया गया, फिर शराब पिलाई गई। फिर चार लोगों ने ज्यादती की। 20 फरवरी को मेरी तबीयत बिगड़ने के बाद रात करीब 9:30 बजे बेहोशी की हालत में वे मुझे घर के सामने छोड़कर चले गए। कराहने की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले और मुझे उठाकर अंदर ले गए।

-जैसा युवती ने पुलिस व तहसीलदार को बताया



Source link