कोरोना काल में काढ़े पर 30 करोड़ खर्च: कांग्रेस का आरोप- गटक गई सरकार, बीजेपी बोली, ठुमकों के लिए नहीं, लोगों पर खर्च हुआ पैसा

कोरोना काल में काढ़े पर 30 करोड़ खर्च: कांग्रेस का आरोप- गटक गई सरकार, बीजेपी बोली, ठुमकों के लिए नहीं, लोगों पर खर्च हुआ पैसा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Politics On Kadha; Shivraj Singh Chouhan Sarkar Spent Rs 30 Crore On Kada, Says Jitu Patwari

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सरकार ने विधानसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया है कि कोरोना काल में 30 करोड़ रुपए से अधिक राशि त्रिकुट काढ़े पर खर्च की गई है।

  • विधायक जीतू पटवारी ने पिछले विधानसभा सत्र में लगाया था सवाल
  • आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने अब लिखित में दिया है जवाब

राज्य सरकार ने कोरोना काल में इन्यूनिटी बढ़ाने के लिए प्रदेश की जनता को त्रिकुट काढ़ा बांटा था। जिस पर सरकार ने 30 करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च की है। यह जानकारी आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने विधानभा में लिखित जवाब में दी। इसके बाद काढ़े को लेकर सियायत शुरु हो गई है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार यह काढ़ा गटक गई है। इसका जवाब चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कुछ इस तरह दिया। सारंग कहा- ठुमकों (आईफा अवार्ड) के लिए नहीं, लोगों पर पैसा खर्च हुआ है। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने 28 से 30 दिसंबर 2020 को हाेने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान सवाल लगाया था कि काेरोना काल में सरकार ने त्रिकुट काढ़े पर कितनी राशि खर्च की गई। चूंकि यह सत्र स्थगित हो गया था। ऐसे में बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने इसका लिखित जवाब विधानसभा में दिया। कावरे ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में प्रदेशवासियों को 30करोड़ 64 लाख 48 हजार 308 रुपए काढ़ा बांटा गया था। विधानसभा में यह जानकारी आते ही कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि आपदा में अवसर तलाशों, जिसका पूरा फायदा उठाते हुए राज्य सरकार ने काढ़ा बांटने में भ्रष्टाचार किया है और प्रदेश की जनता को 30 करोड़ 64 लाख 48 हजार 308 रुपए का काढ़ा बांट दिया. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि काढ़ा आम जनता को तो नहीं मिला, पर काढ़े के नाम पर सिर्फ बीजेपी और सरकार में बैठे नेताओं को जरूर फायदा हुआ है। राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि काढ़े के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है। इसकी जाचं होना चाहिए। चाैधरी के आरोपों का जवाब शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों की जान बचाने के लिए काढ़ा बांटा है कांग्रेस की तरह आइफा पर ठुमके लगाने के लिए पैसा नहीं खर्च किया गया है। इसलिए कांग्रेस हमकों ज्ञान न दें! सरकार को जनता की चिंता थी, इसलिए काढ़ा बांटा गया था।



Source link