- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rishabh Pant Flying Drone During Practice Session Ashwin And Pandya’s Dance Video Went Viral
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रैक्टिस सेशन के दौरान ड्रोन उड़ाते दिखे पंत।
भारत और इंग्लैंड के बीच कल से तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। यह टेस्ट डे-नाइट होगा और अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रैक्टिस सेशन के दौरान ड्रोन भी उड़ाते दिखे। इसे उन्होंने स्पाइडी नाम दिया है। इससे पहले भी रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पंड्या के डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था।
स्टंप के पीछे वक्त बिताने से बोर हुए पंत
पंत ने ड्रोन के साथ का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। उन्होंने लिखा कि स्टंप के पीछे काफी समय बिता लिया। अब मैं प्रैक्टिश सेशन और नेट्स का मजा नए अंदाज में लेना चाहता था। आप सब मेरे नए दोस्त से मिलें। मैं इस स्पाइडी बुलाता हूं।
पंत फ्रंट हैंड स्प्रिंग चैलेंज भी कर चुके
पंत इससे पहले भी काफी वीडियो शेयर कर चुके हैं। इससे पहले 20 फरवरी को उन्होंने फ्रंट हैंड स्प्रिंग चैलेंज का वीडियो भी शेयर किया था। इसमें उन्होंने 4 बार खुद को 360 डिग्री में रोटेट किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि जिंदगी और भी मजेदार हो जाती है, जब आप मस्ती करते हैं। मैं देखना चाहता हूं कि आप में से कितने लोग यह चैलेंज कर सकते हैं।
अश्विन, पंड्या और कुलदीप ने किया था डांस
इससे पहले जिम में ट्रेनिंग के दौरान रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव तमिल गाने पर डांस करते दिखे थे। अश्विन ने ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। तीनों खिलाड़ियों ने साउथ इंडियन एक्टर विजय की फिल्म ‘मास्टर’ के गाने ‘वाथी कमिंग’ पर डांस किया। वाथी का मतलब हिंदी में टीचर होता है।
सीरीज 1-1 की बराबरी पर
इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज के आखिरी दो मैच मोटेरा में ही खेले जाएंगे। टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को 2 में कम से कम एक मैच में जीत और एक ड्रॉ कराना जरूरी है। चौथे टेस्ट की शुरुआत 4 मार्च से होगी।