- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- IRCTC News, Madhya Pradesh Indore Train List Update; Western Railways Announces Eleven Special Trains
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पश्चिम रेलवे ने 11 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की। इनमें इंदौर-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन और इंदौर-उज्जैन के बीच नियमित पैसेंजर ट्रेन शामिल है। गांधीधाम ट्रेन 28 फरवरी से इंदौर से जबकि इंदौर-उज्जैन के बीच 1 मार्च से ट्रेन चलेगी। वहीं, इंदौर-दौंड एक्सप्रेस ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए। 25 फरवरी से ट्रेन इंदौर से सप्ताह में तीन की जगह अब छह दिन (रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार) चलेगी। उधर, इंदौर-जम्मूतवी साप्ताहिक ट्रेन को उधमपुर तक बढ़ाया गया है।
इंदौर-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (09241-09242) को रेलवे ने उधमपुर तक बढ़ा दिया है। ट्रेन अब उधमपुर तक जाएगी। सोमवार से रेलवे ने ट्रेन को दोबारा शुरू कर दिया है। इस ट्रेन के उधमपुर तक जाने से यात्रियों को फायदा होगा। उधमपुर से कटरा (श्रीमाता वैष्णोदेवी) की दूरी करीब 39 किमी है। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार ट्रेन प्रति सोमवार को इंदौर जबकि उधमपुर से प्रति बुधवार को रवाना होगी।
इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस
- ट्रेन 28 फरवरी से इंदौर से प्रति रविवार रात 11.30 बजे रवाना होगी। अगले दिन ट्रेन 2 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
- ट्रेन 1 मार्च से गांधीधाम से प्रति सोमवार शाम 6.15 बजे रवाना होगी। ट्रेन इंदौर आएगी अगले दिन सुबह 8.55 बजे।
इंदौर-उज्जैन स्पेशल
- ट्रेन 1 मार्च से चलेगी
- इंदौर से शाम 6 बजे रवाना होगी। उज्जैन पहुंचेगी रात 8.05 बजे।
- उज्जैन से सुबह 8.10 बजे रवाना होगी। इंदौर आएगी 10.40 बजे इंदौर आएगी।
इंदौर-जम्मूतवी
- ट्रेन इंदौर से प्रति सोमवार को रात 11.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दूसरे दिन रात 10.50 बजे उधमपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन उधमपुर से प्रति बुधवार को सुबह 11.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.15 बजे इंदौर पहुंचेगी।