यौन शोषण मामले में अदालत में चल रही गवाही: प्यारे मियां के लिए विदेश में होटल, टिकट कराने वाले के कोर्ट में बयान

यौन शोषण मामले में अदालत में चल रही गवाही: प्यारे मियां के लिए विदेश में होटल, टिकट कराने वाले के कोर्ट में बयान


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां के लिए सिंगापुर के एयर टिकट और होटल में ठहरने की व्यवस्था कराने वाले ट्रेवल्स संचालक के सोमवार को एडीजे वंदना जैन की अदालत में बयान दर्ज किए गए। पुलिस कंट्रोल रूम के एक सिपाही के भी बयान हुए। सिपाही ने पीड़िता और गवाह के बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग की थी।

मामले में विशेष लोक अभियोजक पीएन सिंह राजपूत पैरवी कर रहे हैं। कोहेफिजा थाने में जुलाई 2020 में दर्ज हुए दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के मामले में गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। दो पीड़िताओं के बयान पूर्व में दर्ज हो चुके हैं। सोमवार को इंदौर के ट्रेवल्स संचालक और भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम के फोटो शाखा के सिपाही के बतौर गवाह बयान हुए। उन्होंने पुलिस को दिए बयानों की पुष्टि की। कोर्ट की यह कार्रवाई लंच के बाद तक चली।

कोहेफिजा थाने में दर्ज मामले में 4 नाबालिग बच्चियां यौन शोषण का शिकार हुई हैं। इसमें पुलिस ने 40 गवाह बनाए हैं। अब तक कोर्ट में 15 गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं।



Source link