लापरवाह मंत्री- विधायक: बिना मास्क लगाए विधानसभा पहुंचे कई मंत्री-विधायक, संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर बोलीं- हनुमान चालीसा का पाठ करो, इससे राेग प्रतिरोध क्षमता बढ़ेगी

लापरवाह मंत्री- विधायक: बिना मास्क लगाए विधानसभा पहुंचे कई मंत्री-विधायक, संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर बोलीं- हनुमान चालीसा का पाठ करो, इससे राेग प्रतिरोध क्षमता बढ़ेगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • : MP Budget 2021 Update; Several MLA And BJP Minister Reached Vidhan Sabha Without Wearing Covid Mask Amid Coronavirus Spread

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल और इंदौर में कोराना संक्रमण एक बार गति पकड़ रहा है। ऐसे में कई विधायक और मंत्री बिना मास्क के विधानसभा पहुंचे।

  • विधायक राम बाई ने कहा – जिसके पास हिम्मत होती है वही कुछ कर सकता है, मास्क नहीं लगाने पर जो जुर्माना होगा वह दे देंगी।
  • भोपाल-इंदौर में फिर से पैर पसार रहा कोरोना, राजधानी में धरने-प्रदर्शन तक पर रोक

भोपाल और इंदौर में कोराना संक्रमण एक बार फिर पैर पसारता दिखा रहा है। लेकिन मंत्री-विधायकों को इसकी परवाह नहीं है। विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार 23 फरवरी को कई विधायक और मंत्री बिना मास्क लगाए देखे गए। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर भी बिना मास्क के विधानसभा पहुंची थी।
जब उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव की सावधानियां बनाए रखने की अपील की है, तो उन्होंने कहा कि मैं मैं हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं, इससे रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है। विधानसभा सत्र के दौरान मास्क नहीं पहनने पर विधायक रामबाई ने कहा कि जिसके पास हिम्मत होती है वही कुछ कर सकता है। मास्क नहीं लगाने पर जो जुर्माना होगा वह मैं दे दूंगी, लेकिन मास्क नहीं लगाऊंगी। मुझे घबराहट होती है।
मंत्री ठाकुर ने आगे कहा कि वेदों को 10 हजार साल पूरे हो रहे हैं। दुनिया में जिसे श्रेष्ठतम तरीके से जीना है, वह वेदिक जीवन पद्धति अपनाए। उसे कोई तकलीफ छूकर नही जा पाएगी। जब उनके पूछा गया कि उन्होंने मास्क नहीं लगाने पर कहा कि मैं वैदिक जीवन और योग पद्धति का अनुसरण करती हूं। प्रतिदिन शंख बजाती हूं। काढ़ा पीती हूं। गाय के गोबर के कंडे पर हवन करती हूं। हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं। यह मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। यह मेरा कोरोना से बचाव है। गमछा गले मे रखती हूं अगर कोई पास आये तो मुँह पर रख लेती हूं।
इंदौर में चाट-पकौडी खाने से बढ़े केस
इंदौर में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इसके जवाब में मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि लोग बेवजह सड़को पर चाट पकौड़ी खाने आये बेवजह सड़को पर आए तभी मामले बढ़े। बता दें कि इंदौर में सोमवार को कोरोना के 102 नए केस सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 57 हजार पहुंच गई है।

कोरोना के चलते स्थगित हुआ था शीतकालीन सत्र

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 से 30 दिसंबर 2020 को आहूत किया गया था, लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कोराना के फर्जी आकंड़े सर्वदलीय बैठक में देने का आरोप स्वास्थ्य विभाग के अफसरों पर लगाया था। सत्र से पहले विधानसभा विश्रामगृह के कर्मचारियों का कोरोना टैस्ट कराया गया था। जिसमें करीब 35 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई थी।
इधर सीएम की अपील – कोरोना से बचाव की सावधानियां बनाए रखें
मुंख्ममंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना फिर से पैर न पसारे, इसके लिए हम सभी को सजग रहना है। इंदौर और भोपाल में कुछ पॉजिटिव प्रकरण आने के बाद यह सावधानियां बहुत आवश्यक हो गई है। शासन ने मेलों में विशेष रूप से सावधानी बरतने के निर्देश भी जारी किए हैं।



Source link