हादसा: जान देने जहर खाकर पटरी पर लेटी; उठाकर अस्पताल ले गए, तोड़ा दम

हादसा: जान देने जहर खाकर पटरी पर लेटी; उठाकर अस्पताल ले गए, तोड़ा दम


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

काटजू नगर से युवती को अस्पताल ले जाते हुए।

  • मेहरा नर्सिंग होम के पास सोमवार दोपहर को हुई घटना

कोचिंग क्लास जाने के लिए बैग लेकर निकली युवती ने काटजू नगर में मेहरा नर्सिंग होम के पास जहर खाया और आत्महत्या के लिए पटरी पर जाकर लेट गई। दोपहर करीब 2:30 बजे काटजू नगर में घर की महिलाओं ने देखा तो दो युवकों की मदद से युवती को पटरी से उठाकर लाए।

महिलाओं ने परिजन को बुलवाकर अस्पताल पहुंचवाया जहां 4:40 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार डोंगरे नगर निवासी श्रद्धा पिता नंदकिशोर राठौड़ निवासी डोंगरे नगर को उसके मामा लोहार रोड निवासी सतीश राठौड़ और रिश्तेदार ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। औद्योगिक क्षेत्र थाने में मर्ग दर्ज किया है।

मरने से पहले बोली- बहन को बुलवा दो

महिलाओं ने बताया युवती का नाम नहीं पूछा। ऊपर आने के बाद युवती ने कहा-मेरी बहन को बुलवा दो। युवती के मोबाइल से ही फोन लगाया तो उसके मामा से बात हुई। जानकारी मिलने पर बाइक से मामा और एक रिश्तेदार आए। दोनों उसे सिविल हाॅस्पिटल ले गए।



Source link