- Hindi News
- Local
- Mp
- 10.79 Lakhs Disappeared Cash, 34 Bags, 4 Revolvers, 1 Kg Of Ammo, 67 Cartridges, Police Registered A Case, Accused Arrested
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कटनी40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिला न्यायालय में जांच करते अधिकारी।
- प्रभारी का चार्ज बदलने के बाद हुआ खुलासा
जिला न्यायालय परिसर स्थित मालखाने में रखे कट्टा, कारतूस, रिवॉल्वर, बारुद, सोने-चांदी के आभूषण और नकद रुपए के गबन का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा मालखाने का चार्ज बदलने के बाद हुआ। मालखाना प्रभारी द्वारा नए प्रभारी को मालखाना में रखे सामग्री का जो रिकाॅर्ड दिया गया है। उसके अनुसार उतनी सामग्री और नकद रुपए वहां नहीं थे। शिकायत के बाद पुलिस ने पुराने मालखाना नाजिर सतीश मेहता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया, जिला न्यायालय के मालखाने के प्रभारी पहले सतीश मेहता थे। इस बीच, प्रभार बदल गया और प्रदीप दीक्षित को प्रभारी बनाया गया। प्रदीप दीक्षित ने प्रभार लेने के बाद दस्तावेज में दर्ज रिकाॅर्ड और मालखाने में भौतिक रूप से रखी सामग्री का मिलान किया, तो काफी सामग्री कम मिली। इसकी शिकायत के बाद सतीश मेहता के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मालखाने में करीब 10 लाख 79 हजार 986 नकद नकद रुपए, सोने-चांदी के आभूषण, करीब 21 ग्राम सोना है। इसके अलावा करीब 352 ग्राम चांदी, अंग्रेजी-देशी शराब करीब 227 बोतल और 318 पाव, 34 देशी कट्टा, 4 रिवाॅल्वर, 1 किलो बारूद, 1 बंदूक, 67 जिंदा कारतूस नहीं मिले हैं।
एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि मामले की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। मामले के आरोपी सहायक ग्रेड-2 सतीश मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के लिए टीम का गठन भी किया जाएगा।