- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Bike Rider Collided With Vehicles At Rang Mahal Intersection, Woman Grabbed And Beaten, Youth Asking For Forgiveness With Folded Hands
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल9 मिनट पहले
रंगमहंग चौराहे के पास तेज रफ्तार गाड़ी चलाते युवक ने वाहनों को मारी टक्कर, महिला ने बाल पकड़ कर पीटा
भोपाल में एक महिला का युवक को पीटते हुए वीडियों वायरल हो रहा है। महिला युवक के बाल पकड़कर पुलिस थाने चलने के लिए कहते हुए थपड़ मार रही है। युवक दोनों हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है। आसपास खड़े लोग कह रहे है कि युवक गाड़ी को लहराते हुए तेजी से आया। यह वीडियों बुधवार दोपहर डेढ़ बजे का बताया जा रहा है। इसमें युवक तेज रफ्तार दो पहिया वाहन चलाते हुए चार से पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इसमें एक बुजुर्ग गाड़ी से गिर भी गए थे। युवक ने महिला की गाड़ी को भी टक्कर मार थी। इसके बाद महिला ने आसपास के लोगों की मदद से युवक को पकड़ा और उस पर थपड़ की बौछार कर दी। महिला वीडियों में युवक को थाने चलने का कह रही है।
वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि डेढ़ बजे न्यू मार्केट के पास रंग महल चौराहे पर विवाद की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचने पर कोई नहीं मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ विवाद हुआ था। जिसमें दोनों पक्ष में समझौता हाेने के बाद चले गए। मौके पर कोई चश्मदीद नहीं मिला।