- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Friends Were Making A Live Video Of The Fun In The Moving Car, Had Refused To Leave Sonu When The Car Was Not In Place, But The Friend Said
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुमित यादव अपने माता-पिता के साथ।
- तलावली चांदा पर सड़क पर खड़े टैंकर में घुसी थी कार
- पेट्रोल पंप के पास रेस्टोरेंट के कैमरों से कैद हुआ हादसा
तलावली चांदा हादसे में पता चला है कि देवास तरफ से लौटते वक्त फरार्टेदार दौड़ रही 6 दोस्तों की कार में मस्ती का मूड था। इसे एक दोस्त अपने मोबाइल में एक एप पर कवर कर रहा था। वह इसे शेयर करता इसके पहले ही हादसा हो गया, इसलिए यह वीडियो सोशल मीडिया पर नहीं आया। अधिकांश के मोबाइल भी फूट गए, इसलिए वह अभी रिकवकर नहीं हो पाया है। यहां से रवाना होते समय जगह नहीं होने पर सोनू ने जाने से मना किया था, पर बाद में दोस्तों के कहने पर वह भी कार में बैठ गया। वहीं, रात 12.30 बजे एक युवक ने दिन में कैफे हाउस का एक स्टेटस भी पोस्ट किया था। अभी तक यह पता नहीं है कि वे किस ढाबे या रेस्टोरेंट पर भोजन कर लौट रहे थे।
तलावली चांदा हादसे में मृत गोलू, छोटू और देव की शवयात्रा मंगलवार को उनके घरों से एक साथ निकली। देव और गोलू एक ही घर में रहते हैं और चाचा-ताऊ के बच्चे हैं। जबकि सामने छोटू रहता है। रशिया से पढ़ाई कर रहे सोनू जाट का शव परिजन सरदारपुर स्थित गांव ले गए। वहीं, ऋषि की अंतिम यात्रा भाग्यश्री नगर से निकली, लेकिन चारों शव को सायाजी मुक्तिधाम लाए। वहां एक साथ चारों को विदाई दी। सुमित के माता-पिता अपने बड़े भाई के तेरवी में शामिल होने कानपुर गए थे। उनके आने के बाद देर शाम सुमित को विदाई दी गई।

ऋषि पंवार परिवार के साथ।
छोटू के चाचा विक्की ने बताया कि कार चलाते वक्त एक दोस्त मोबाइल पर लाइव वीडियो बना रहा था, जिसे कुछ लोगों ने देखा है, लेकिन वे उसे शेयर नहीं कर पाए, जिससे सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं हुआ। उनके मोबाइल भी चकनाचूर हो गए, इसलिए वीडियो अभी नहीं मिल पाए हैं।
जाट ने पहले जाने से मना किया था
रहवासियों ने बताया कि गोलू और देव चचेरे भाई हैं। दोनों ने अपने घर का गेट बाहर से लगाया और कार लेकर निकले। फिर सभी को बैठाया। आखिर में आदर्श मेघदूत नगर में सोनू जाट के घर पहुंचे। वहां सोनू ने कहा भी कार में जगह नहीं है, लेकिन दोस्तों ने उसे भी बैठा लिया। घर से निकलने के पहले तो दो दोस्त सुंदरकांड पाठ सुन रहे थे।

सुमित रघुवंशी अपने परिवार के साथ।
ऐसे हुई थी दोस्ती
छोटू, गोलू और देव आमने-सामने रहे हैं। इसी गली में पहले सुमित यादव का घर था। वह कुछ साल पहले भाग्यश्री नगर में रहने गया था। इसलिए सुमित उनका दोस्त था। वहीं, समित दोनों सोनू जाट जिगरी यार थे। जब सुमित भाग्य़श्री कॉलोनी में रहने आया तो वहां ऋषी दोस्ती हुई फिर सभी कॉमन फ्रेंड बन गए।
पहली बार देखा एसा मंजर, सिहर गया
घटना के सूचना मिलते ही नाइट गश्त में तैनात सीएसपी हरिश मोटवानी और कनाड़िया टीआई राजीव भदौरिया पहुंचे। दोनों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था, जो अपनी जिंदगी में पहले कभी नहीं देखा। किसी का सिर कटा था तो किसी का धड़। मानवीयता के आधार पर हम यह मंजर देख सिहर उठे। फिर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की मदद से शव बाहर निकलवाए।
कार को रांग साइड से ओवरटेक किया और फिर…
घटनास्थल के पास स्थित रेस्टोरेंट सेय चीज डिनर में हादसा कैद हुआ है। संचालक प्रवेश कुमार ने बताया कि सुबह उन्होंने अपने कैमरों के फुटेज देखे। बाहर लगे दो कैमरों में हादसा कैद हुआ है। पहले में दिख रहा है कि 1.05 बजकर 28 सेकंड में एक कार निकली औऱ उसी के पीछे गोलू की कार तेजी से आई। फुटेज से देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह 140 से ज्यादा की स्पीड में होगी। मात्र पांच सेकंड में गोलू की कार ने दूसरी कार को लेफ्ट से ओवरटेक किया और फिर लेफ्ट में ही घुसी। संभवतः कार का हेंडल वापस नहीं मुडा और सड़क पर खड़े टैंक में घुस गई। टक्कर लगते ही अचानक से धमाका हुआ औऱ धूल का गुब्बार उठा। फिर टैंकर में सो रहा ड्राइवर उठकर नीचे आया। उसके बाद पेट्रोल पंप कर्मी। करीबन 15 मिनट में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

इस प्रकार से तेजगति कार खड़े टैंकर में पीछे से घुसी थी।
यह है पूरा घटनाक्रम
तलावली चांदा पर रात 1.05 बजे 140 से ज्यादा की स्पीड में दौड़ती कार अचानक पेट्रोल पंप के सामने खड़े टैंकर में घुस गई थी। स्पीड के कारण हादसा इतना तेजी से हुआ कि कार के टफ के परखच्चे उड़ गए औऱ सवार युवकों के भी सिर खुल गए। बिना किसी को बताए सभी युवक एक ढाबे पर भोजन करने गए थे और हादसा लौटते वक्त हुआ है। हादसे की कल्पना भी डरावनी है, क्योंकि कार चलाने वाले युवक का तो आधा सिर ही उड़ गया। लसूड़िया पुलिस के अनुसार रात को हुए हादसे में सोनू (23) पिता धूलचंद जाट निवासी आदर्श मेघदूत नगर, सुमित (20) पिता अमर सिंह यादव निवासी भाग्यश्री कॉलोनी, ऋषि (19) पिता अजय पंवार निवासी भाग्यश्री कॉलोनी, छोटू उर्फ सुमित (22) पिता चंद्रभानसिंह रघुवंशी, देव उर्फ डिंपल (20) पिता रामकुमार बैरागी वैष्णव और गोलू उर्फ सूरज (23) पिता विष्णु दास बैरागी वैष्णव तीनों निवासी मालवीय नगर की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।