IND VS ENG: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में ये कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने

IND VS ENG: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में ये कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने


IND VS ENG: रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं
(फोटो-पीटीआई)

India vs England: रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी एक हजार रन बनाने के करीब पहुंच गए हैं. वे अब तक 10 मैच में 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 24, 2021, 9:15 PM IST

नई दिल्ली. अहमदाबाद के नए बने मोटेरा स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज का तीसरा और पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा है. पहले दिन टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की. लेकिन पूरी टीम सिर्फ 112 रन पर सिमट गई. भारत के लिए अक्षर पटेल ने 6 और रविचंद्नन अश्विन ने तीन विकेट लिए. अक्षर पिंक बॉल टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बने. गेंदबाजी में अक्षर के बाद बल्लेबाजी में भी रोहित शर्मा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने घर में इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे किए. वे ऐसा करने वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (14192 रन), विराट कोहली (9688 रन)*, राहुल द्रविड़ (9004 रन), वीरेंद्र सहवाग (7796 रन), महेंद्र सिंह धोनी (7575 रन), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6575 रन), सौरव गांगुली (6410 रन), सुनील गावस्कर (6259 रन) ऐसा कर चुके हैं.

इसके अलावा भी रोहित ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वे टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में ढाई हजार से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले विराट कोहली और मार्टिन गुप्टिल भी ऐसा कर चुके हैं. रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी एक हजार रन बनाने के करीब पहुंच गए हैं. वे अब तक 10 मैच में 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं. भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ही डब्ल्यूटीसी में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वे अब तक 1061 रन बना चुके हैं. रोहित डब्ल्यूटीसी के तहत 10वां मैच खेल रहे हैं. इसमें वे चार शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: अक्षर पटेल ने 33 साल बाद दिलाई नरेंद्र हिरवानी की याद, दिखाया वैसा ही जादूमनोज तिवारी के बाद अशोक डिंडा की राजनीतिक पारी का आगाज, बीजेपी में हुए शामिल

रोहित सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
रोहित इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. वे तीन टेस्ट में अब तक 238 रन बना चुके हैं. वे इस सीरीज में एक शतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट में 161 रन की पारी खेली थी. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वे अब तक 3 मैच में 314 रन बना चुके हैं. उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था.








Source link