चोइथराम मंडी में कोरोना का खतरा: महाराष्ट्र से रोजाना सब्जियों और फलों की गाड़ियां आ रहीं, ड्राइवरों और क्लीनरों की जांच तक नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग भी नदारद

चोइथराम मंडी में कोरोना का खतरा: महाराष्ट्र से रोजाना सब्जियों और फलों की गाड़ियां आ रहीं, ड्राइवरों और क्लीनरों की जांच तक नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग भी नदारद


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मंडी में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

  • सरकार ने कोरोना को देखते हुए महाराष्ट्र से आने वालों की RTPCR जांच अनिवार्य कर दी है
  • चोइथराम मंडी में रोजाना आती हैं 50 से 60 गाड़ियां

चोइथराम मंडी में महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में फल, नए आलू, प्याज, अदरक और सब्जियों की आवक हो रही है। महाराष्ट्र से आने वाली गाड़ियों के चलते मंडी में कोरोना की दहशत है, क्योंकि कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप इसी राज्य में देखने को मिल रहा है। यहां के व्याारियों ने मंडी प्रशासन से आग्रह किया है, महाराष्ट्र से आने वाले ड्राइवर और क्लीनर की जांच के बाद ही इनकी गाड़ियों को मंडी में प्रवेश दिया जाए। गौरतलब है कि सरकार ने महाराष्ट्र से लगे जिलों में आने वाले लोगों की RTPCR जांच अनिवार्य कर दी है।

मार्च माह में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद चोइथराम मंडी लंबे समय तक बंद रही थी। बाद में जिला प्रशासन ने विशेष शर्तों के आधार पर मंडी को खोलने का आदेश जारी किया। इसमें मंडी में खेरची व्यवसाय पर प्रतिबंध लगाया गया। सिर्फ थोक व्यवसाय को ही अनुमति दी गई। अभी मंडी में पूर्व की भांति कामकाज शुरू हो गया है, मगर कोरोना से बचाव को लेकर यहां के व्यापारी से लेकर हर वर्ग लापरवाह बना हुआ है। मंडी में न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही कोई मास्क पहन रहा है। इधर, मंडी में महाराष्ट्र से आने वाली गाड़ियों को लेकर दहशत भी है। मंडी के सूत्रों के अनुसार फ्रूट सेक्टर में महाराष्ट्र से फलों की आवक हो रही है। इनमें अंगूर, चीकू, पपीता, केला और स्ट्राॅबेरी शामिल हैं।

इन फलों की 50 से अधिक गाड़ियाें की आवक रोज हो रही है। इसी तरह आलू, प्याज और लहसुन वाले सेक्टर में महाराष्ट्र के नासिक समेत अन्य शहरों से नया आलू, प्याज, लहसुन और अदरक की आवक हो रही है। इनकी भी प्रतिदिन 50 से 60 गाड़ियां मंडी में खाली हो रही हैं। वहीं, सब्जी मंडी के सेक्टर में मालवा-निमाड़ से सब्जियों की आवक बंद होने के बाद 50 से 60 गाड़ियां सब्जी की रोज आ रही हैं। चूंकि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप ज्यादा है, मगर मंडी में मामले में लापरवाही बनी हुई है।

व्यापारियों का कहना है कि इन लोगों के कारण मंडी में कभी भी कोरोना वायरस का विस्फोट हो सकता है। यहां के व्यापारियों ने कल मंडी प्रशासन से आग्रह भी किया कि मंडी के गेट पर ड्राइवर व क्लीनर की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही गाड़ियों को मंडी में प्रवेश दिया जाए, ताकि मंडी में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोका जा सके।



Source link