नमकीन कारखाने में पुलिस की दबिश: कीड़े लगे सिंघाड़े से बना रहे थे फलहारी नमकीन, कच्चा माल सहित 10 लाख की सामग्री पुलिस ने किए जब्त

नमकीन कारखाने में पुलिस की दबिश: कीड़े लगे सिंघाड़े से बना रहे थे फलहारी नमकीन, कच्चा माल सहित 10 लाख की सामग्री पुलिस ने किए जब्त


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Police Seized Material Worth 10 Lakhs, Including Raw Material, Fruits, Which Were Made From Water Chestnut

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कीड़े लगे सिंघाड़े से तैयार हो रहा था फलहारी नमकीन।

  • क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
  • कारखाने से पैकिंग मशीन, 6 गैस भट्‌टी आदि भी जब्त

फलहारी नमकीन खाते हैं तो एक बार इस खबर को पढ़ लें। शहर की कोतवाली और क्राइम ब्रांच ने राजीव नगर चेरीताल में संचालित एक कारखाने में दबिश दी तो वहां का नजारा सन्न करने वाला था। कारखाने में कीड़े लगे सिंघाड़े से फलहारी नमकीन तैयार हो रहा था। संयुक्त टीम ने मौके से साबूदाना, आटा, बेसन, मैदा, पिसी हल्दी, मिर्च, पाम आईल, कई क्विंटल तैयार नमकीन, पैकिंग मशीन, 6 भटि्टयां जब्त की। इसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

कीड़े लगे सिंघाड़े को पुलिस ने जब्त किए।

कीड़े लगे सिंघाड़े को पुलिस ने जब्त किए।

जानकारी के अनुसार राजीव नगर चेरीताल में जितेन्द्र कुमार जैन किराए पर मकान लेकर नमकीन फैक्ट्री संचालित करता है। जितेंद्र कुमार जैन मूलतः कुटेरा जिला दमोह का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि इस नमकीन फैक्ट्री में कई अमानक चीजों और कीड़े लगे सिंघाड़ों से नमकीन बनाया जा रहा है। कोतवाली पुलिस के साथ टीम ने दबिश दी। मौके पर जितेंद्र कुमार जैन मिला। वह लक्ष्मी नमकीन नाम से प्रोडक्ट तैयार करता है।

डीजल से संचालित भट्‌टी।

डीजल से संचालित भट्‌टी।

कारखाने में ये मिला
कारखाने में 50 किलो की आठ बोरी कीड़ा लगा सिंघाड़ा मिला। इसी से फलहारी नमकीन बनाया जा रहा था। इसके लावा 1100 किलो मैदा, 650 किलो आटा, 850 किलो साबूदाना, 150 किलो बेसन, 40 किलो पिसी मिर्च, 40 किलो हल्दी और 15 लीटर वाले पाॅम ऑयल के 35 टीन, 3500 किलो तैयार फलहारी नमकीन, मिक्चर नमकीन, सोन पापड़ी, चकली, ड्राई समोसे, कचौड़ी बिना लेबल के पैकिटों में पैक किए हुए मिले। वहीं एक बड़ी पैकिंग मशीन और 6 भट्टियां भी मिली। भटि्टयों को डीजल से जलाया जाता था।

बड़ी मात्रा में नमकीन जब्त।

बड़ी मात्रा में नमकीन जब्त।

खाद्य विभाग ने सेम्पल लिए
संयुक्त टीम ने खाद्य अधिकारी को सूचित किया। मौके पर खाद्य निरीक्षक विनोद धुर्वे की मौजूदगी में सैम्पल लिए गए। 10 लाख रुपए कीमती सामान सहित कारखाने को सील किया गया। खाद्य अधिकारी की शिकायत पर कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। प्रारम्भिक पूछताछ में जितेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि वह जबलपुर के अलावा, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, शहड़ोल आदि जिलों में नमकीन सप्लाई करता है।

तेल जब्त किए।

तेल जब्त किए।

दूध भंडार से 20 किलो मिलावटी घी जब्त
कोतवाली पुलिस ने खोवा मंडी स्थित प्रेम दूध भंडार में दबिश दी। संचालक आकर्ष जैन द्वारा मिलावटी घी बेचने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। दुकान में 20 किलो देशी घी जब्त किए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार धुर्वे से इसकी सैम्पलिंग कराई। पुलिस ने गोलबाजार कछियाना निवासी आकर्ष जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है।



Source link