भोपाल में मर्डर, LIVE वीडियो: निगरानी बदमाश ने सरेराह दोस्त का गला रेता; लोग वाहन लेकर पास से ही निकलते रहे, गर्लफ्रेंड को लेकर शराब पीते समय हुआ था विवाद

भोपाल में मर्डर, LIVE वीडियो: निगरानी बदमाश ने सरेराह दोस्त का गला रेता; लोग वाहन लेकर पास से ही निकलते रहे, गर्लफ्रेंड को लेकर शराब पीते समय हुआ था विवाद


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में सरेराह राह बदमाश ने अपने दोस्त की गला रेत कर हत्या कर दी।

  • पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, दो अन्य की तलाश

भोपाल में देर रात एक निगरानी बदमाश ने दो साथियों के साथ मिलकर शराब पीने के बाद सरेराह अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। इससे पहले उन्होंने एक अन्य दोस्त पर भी अनलेवा हमला किया था। घटना के दौरान सड़क से लोग गाड़ी लेकर निकलते हुए लाइव मर्डर देखते रहे, लेकिन किसी ने घायल की मदद नहीं की।

देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने का दावा किया, जबकि दो अन्य की तलाश बताई जाती है। हालांकि पुलिस अब इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही है, जबकि सूत्रों की माने तो मामला गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद का बताया जाता है। इस पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

इस तरह वारदात को अंजाम दिया

पुलिस के अनुसार, आरोपी बदमाश नदीम बच्चा तथा उसके साथी फैजान और सैय्यद ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया। उन्होंने पहले स्पर्श सोनी नाम के अपने दोस्त पर टीलाजमालपुरा इलाके में चाकुओं से हमला किया था। इस मामले में तीनों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।

इसके बाद उन्होंने सादाब जहरीला पर गौतम नगर थाना क्षेत्र में हमला कर दिया। नदीम ने सरेराह पहले तो जहरीला पर चाकुओं से पेट पर वार किए, उसके बाद उसका गला रेत दिया। वारदात के बाद आरोपी बड़े आराम से वहां से भाग निकला। गला रेतने के बाद भी उसने सादाब के पेट पर चाकू घोंपे।

सरेंडर भी कर दिया

बताया जाता है कि घटना के बाद नदीम ने पुलिस थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्होंने सूचना मिलने के बाद आरोपी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार घायल स्पर्श सोनी 2019 में रफीक मुंबईया और अन्य साथियों के साथ थाना निशातपुरा में लूट के मामले मे बंद हो चुका है। नदीम थाने का निगरानी बदमाश है।

पुलिस इसे वर्चस्व की लड़ाई बता रही

पुलिस के अनुसार, नदीम बच्चा ने वर्चस्व को लेकर देर रात अपने साथियों के साथ मिलकर सादाब जहरीला की छुरी मारकर हत्या कर दी। नदीम थाना निशातपुरा क्षेत्र का निगरानी बदमाश है, जिसके खिलाफ कई मामले विचाराधीन है।

घटना पर गौतम नगर पुलिस ने धारा 302 का अपराध दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी नदीम बच्चा को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब फैजान और सैय्यद फरार हैं। मृतक बदमाश सादाब जहरीला टीटी नगर थाने का निगरानी गुंडा था, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों मे लगभग दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है।



Source link