IND VS ENG: कोहली 35 पारी से शतक नहीं लगा सके, करिअर का सबसे खराब प्रदर्शन

IND VS ENG: कोहली 35 पारी से शतक नहीं लगा सके, करिअर का सबसे खराब प्रदर्शन


नई दिल्ली. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा सीरीज की पांच पारियों में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. मोटेरा (Motera Test) में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) की पहली पारी में कोहली सिर्फ 27 रन बना सके. उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर जैक लिच ने आउट किया. हालांकि टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में है. इंग्लिश टीम पहली पारी में सिर्फ 112 रन बना सकी. जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन तीन विकेट पर 99 रन बना लिए थे.

कोहली ने टेस्ट की 11, वनडे की 12 और टी20 की 12 यानी कुल 35 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं. कोहली का फाॅर्म टीम के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बचे दोनों टेस्ट मैच वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल की दूसरी टीम तय करेंगे. टीम इंडिया को बचे दो मैच में से एक मैच जीतना है जबकि एक मैच ड्रॉ खेलना है. न्यूजीलैंड की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. फाइनल मैच 18 से 22 जून के बीच होना है.

कोहली ने टेस्ट में 27 शतक लगाए हैं. अंतिम शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. तब कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी. कोहली टेस्ट की अंतिम 11 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं. इस दौरान उन्होंने 2, 19, 3, 14, 74, 4, 11, 72, 0, 62 और 27 रन बनाए. यानी वे सिर्फ 3 अर्धशतक ही लगा सके हैं. चार पारियों में वे दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. कोहली ने अब तक 90 टेस्ट की 152 पारियों में 7490 रन बनाए हैं. इसमें 25 अर्धशतक लगाए हैं. उनका औसत 53 का है.

यह भी पढ़ें: IND VS ENG: इंग्लैंड हमारे स्पिनर्स के सामने असहाय, 40 में से 34 विकेट झटकेवनडे की 12 पारियों में 6 अर्धशतक लगाए

कोहली की वनडे की अंतिम 12 पारियों की बात की जाए तो उन्होंने 6 में अर्धशतक है. इस दौरान उन्होंने 4, 0, 85, 16, 78, 89, 51, 15, 9, 21, 89, 63 की पारी खेली. ओवरऑल वनडे की बात की जाए तो उन्होंने 43 शतक लगाए हैं. टी20 की बात की जाए तो कोहली ने 12 पारियों में 3 अर्धशतक लगाए. उन्होंने 12 पारियों में 94*, 19, 70*, 30*, 26, 45, 11, 38, 11, 9, 40, 85 रन बनाए. इसके पहले कोहली फरवरी 2014 से अक्टूबर 2014 के बीच और फरवरी 2011 से सितंबर 2011 के बीच लगातार लगातार 25वीं पारियों में शतक नहीं लगा सके थे.





Source link