102वां टेस्ट खेल रहे रूट ने करिअर में पहली बार 5 विकेट लिए.
मोटेरा में पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में स्पिन गेंदबाजों का जादू चला है. पहली बार डे-नाइट की पहली दो पारी में 12 से अधिक विकेट स्पिन गेंदबाजों को मिले. यह नया रिकॉर्ड है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 25, 2021, 4:13 PM IST
मैच के पहले दिन बुधवार को इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 112 रन बनाकर आउट हो गई थी. इंग्लैंड के 10 में से 9 विकेट हमारे स्पिनर्स ने झटके थे. बाएं हाथ के स्पिनर्स अक्षर पटेल ने छह जबकि ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने तीन विकेट लिए. एक विकेट तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मिला था. वहीं मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 145 रन बनाकर आउट हो गई. हमारे भी 9 विकेट इंग्लिश स्पिन गेंदबाजों ने झटके. बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने चार जबकि कप्तान जो रूट ने पांच विकेट लिए. 102वां टेस्ट खेल रहे ऑफ स्पिनर रूट का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इसके पहले उन्होंने 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 रन देकर 4 विकेट लिए थे. एक विकेट तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने झटका. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 33 रन की बढ़त मिली है.
लीच ने लगातार चौथी पारी में रोहित को आउट किया
टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. वे लीच की गेंद पर आउट हुए. लीच ने लगातार चौथी पारी में रोहित को आउट किया. डे-नाइट टेस्ट में इसके पहले पहली दो पारी में सबसे ज्यादा 12 विकेट गिरे थे. अक्टूबर 2017 में दुबई में पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच में ऐसा हुआ था. इसके अलावा अक्टूबर 2017 में दुबई में ही पाक और विंडीज के मैच में 10 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए थे. इसके अलावा कभी भी 5 या उससे अधिक विकेट स्पिनर्स को नहीं मिले.