चोरी गई बाइक ढूंढने के लिए फरमान: पुलिसकर्मियों को टागरेट, बिना नंबर की रोज 10 बाइक पकड़ो

चोरी गई बाइक ढूंढने के लिए फरमान: पुलिसकर्मियों को टागरेट, बिना नंबर की रोज 10 बाइक पकड़ो


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • दस्तावेज नहीं दिखाने पर बाइक की पड़ताल की जाएगी

पुलिस महकमा अब नए तरीके से चोरी गई बाइक ढूंढेगा। काेतवाली पुलिस के हर बीट के प्रभारी को अब रोज बिना नंबर की 10 बाइक पकड़कर जांच करने का फरमान मिला है। पुलिसकर्मी शहर में अब बिना नंबर के बाइक चलाने वालों को पकड़ेंगे। दस्तावेज नहीं दिखाने पर बाइक की पड़ताल की जाएगी।

टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया गुरुवार से कोतवाली क्षेत्र में हमने एक मुहिम शुरू की है। जिसमें शहर में दौड़ रही बिना नंबर की बाइक को पकड़ने का काम बीट प्रभारियों को सौंपा गया है। प्रत्येक बीट प्रभारी 10-10 बाइक पकड़ेगा। उन्हें लक्ष्य दिया गया है सभी बाइक की थाने में जांच की जाएगी।शहर के सभी बीट के प्रभारियों को 10-10 बाइक बिना नंबर और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाली बाइक को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।

इन सभी वाहन चालकों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शहर में पूर्व में हुई बाइक चोरी की वारदात में चोरी हुई बाइक भी मिल सकेंगी। पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी एवं ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link