- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- LLM And LLB Students Submitted The Exam Sitting At Home, Copy Was Also Submitted Online, Some Reached The Center And Submitted The Copy
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना के कारण समय पर परीक्षा नहीं दे पाए देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के एलएलबी और एलएलएम की अब ऑनलाइन परीक्षा शुरू हो गई है। 2019 सत्र के छात्रों की शुक्रवार सुबह 9 बजे से ऑनलाइन परीक्षा शुरू हुई। जो दोपहर 12 बजे तक चली। परीक्षा में करीब 1400 छात्रों ने एक्जाम दिया। इनमें से एलएलएम में 95 फीसदी से ज्यादा तो एलएलबी के 90 फीसदी से ज्यादा छात्रों ने घर बैठे-बैठे ऑनलाइन ही कॉपी जमा कर दी। वहीं। कुछ ने ईमेल आईडी के लिए कॉपी जमा की। बाकी बचे छात्र यूनिवर्सिटी के मूल्यांकन केंद्र पर कॉपी जमा करने पहुंचे इसके लिए छात्रों को दोपहर एक बजे तक का समय दिया गया था।