माफिया विरोधी मुहिम: उज्जैन में हत्या और गौकशी करने वाले अपराधी बच्चा का तीन मंजिला मकान ढहाया, पुलिस रिकॉर्ड में 22 अपराध हैं दर्ज

माफिया विरोधी मुहिम: उज्जैन में हत्या और गौकशी करने वाले अपराधी बच्चा का तीन मंजिला मकान ढहाया, पुलिस रिकॉर्ड में 22 अपराध हैं दर्ज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Three storey House Of Criminal Kidnapping In Ujjain Murdered And Cowardly Demolished; 22 Records In Police Records

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अपराधी मोहसिन बच्चा के मकान को तोड़ते नगर निगम के कर्मचारी

  • हाल ही में रासुका की अवधि हुई है पूरी

MP में शिवराज सरकार की माफियाओं के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत के उज्जैन में शुक्रवार को हत्या और गौकशी के आरोपी मोहसिन उर्फ बच्चा के तीन मंजिला मकान पर हथौड़ा चला। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मोहसिन पर महाकाल थाने मंे हत्या, हत्या के प्रयास, पशुक्रूरता और गौकशी के करीब 22 अपराध दर्ज हैं। जिला प्रशासन ने बच्चा को रासुका के तहत भी पाबंद कर चुका है।
सीएसपी एके नेगी ने बताया कि माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बनाई गई संपत्ति को नष्ट करने की सरकार की मंशा के अनुरूप शुक्रवार को नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई। कार्रवाई में महाकाल थाना क्षेत्र के बेगमबाग गली नंबर तीन में रहने वाले अपराधी मोहसिन उर्फ बच्चा पिता मकसूद के अवैध मकान को दोपहर से ढहाने की कार्रवाई शुरू हुई। मोहसिन का मकान गली में होने के कारण जेसीबी नहीं पहुंच पाई। लिहाजा, नगर निगम की रिमूवल गैंग ने हथौड़े और ड्रिल मशीन से ही मकान को तोड़ना शुरू कर दिया। तीन मंजिला मकान के तीनों फ्लोर की छतें ड्रिल मशीन से तोड़ दी गईं।
नगर निगम के अधिशाषी अभियंता पीयूष भार्गव ने बताया कि नगर निगम ने दो दिन पहले ही नोटिस देकर मकान की वैधता के कागजात मंगाए थे। लेकिन मोहसिन की ओर से कोई भी प्रमाण नहीं प्रस्तुत किया गया। इसलिए मकान को अवैध मानते हुए तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
परिजनाें ने विरोध जताया लेकिन पुलिस के आगे एक न चली
कार्रवाई को लेकर परिजनों व अन्य लोगों ने विरोध जताया। लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण उनका विरोध थम गया।

खबरें और भी हैं…



Source link