बता दें क्रुणाल पंड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी के चारों मुकाबलों में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली है. क्रुणाल पंड्या ने त्रिपुरा के खिलाफ नाबाद 127, गोवा के खिलाफ 71, हैदराबाद के खिलाफ 55 रनों की पारी खेली थी. क्रुणाल 4 मैचों में 193 की औसत से 386 रन बना चुके हैं. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 119.13 है. (साभार-क्रुणाल पंड्या फेसबुक)