न्यूजीलैंड की टीम टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के तीन मुकाबले बचे हैं. ये अगले महीने की शुरुआत में होने हैं. इसके अलावा इंग्लैंड की महिला टीम भी न्यूजीलैंड के दौरे पर है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 27, 2021, 4:57 PM IST
लेकिन पिछले साल जून से क्रिकेट की वापसी हुई. शुरुआत में फैंस को आने की अनुमति नहीं थी. धीरे-धीरे फैंस भी आने लगे थे. न्यूजीलैंड में तो 100 फीसदी फैंस को आने की अनुमति दे दी गई थी. लेकिन एक बार फिर वहां कोरोना के बढ़ते केस के कारण फैंस के आने पर रोक लगा दी गई है. ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम और इंग्लैंड की महिला टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है. पुरुष टीम के पांच में से दो टी20 हो गए हैं, जबकि तीन मैच अगले महीने होने हैं. न्यूजीलैंड सीरीज में 2-0 से आगे हैं. हालांकि सीरीज को अब तक स्थगित नहीं किया गया है. ऑकलैंड में होने वाले मैच वेलिंगटन शिफ्ट किए जाएंगे. ऑकलैंड में लेवल-3 का अलर्ट जारी किया है. यानी कोई भी स्पोर्ट्स इवेंट नहीं हो सकते.
बांग्लादेश की टीम भी न्यूजीलैंड पहुंचीइस बीच बांग्लादेश की टीम भी न्यूजीलैंड पहुंच गई है. टीम 14 दिन तक क्वांरटाइन में रहेगी. इसके बाद ही ट्रेनिंग करने की इजाजत मिलेगी. दोनों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज होनी है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भी अगले महीने न्यूजीलैंड आएगी. भारत में भी धीरे-धीरे फैंस की वापसी हो रही है. लेकिन कोरोना के केस बढ़ने के कारण आईपीएल के वेन्यू को लेकर मंथन चल रहा है.