खुले में सीवेज और उखड़ीं सड़कों से नाराजगी: रोहित नगर के रहवासियों ने दी चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

खुले में सीवेज और उखड़ीं सड़कों से नाराजगी: रोहित नगर के रहवासियों ने दी चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बावड़ियाकलां क्षेत्र के रोहित नगर फेज-2 में सीवेज टैंक के पास खुले में सीवेज बहता रहता है। रहवासी कई बार सीवेज बहने की शिकायत कर चुके हैं लेकिन नगर निगम के अफसरों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में जगह-जगह सड़कें उखड़ी हुईं हैं।

परेशान और नाराज रहवासियों ने चेतावनी दी है कि एक- दो दिन में सीवेज की समस्या का निराकरण नहीं हुआ और सड़कों का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे निगम चुनाव का बहिष्कार करेंगे। निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने कहा कि वे तत्काल इस मामले को दिखवाएंगे। सीवेज की समस्या का निराकरण प्राथमिकता पर किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link