शिखर धवन ने जमाया तूफानी शतक, 153 रन ठोक दिलाई टीम को जीत

शिखर धवन ने जमाया तूफानी शतक, 153 रन ठोक दिलाई टीम को जीत


Vijay Hazare Trophy- शिखर धवन ने महाराष्ट्र के खिलाफ ठोका शतक (PIC : AP)

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में शिखर धवन ने शतक ठोक दिल्ली को महाराष्ट्र पर जीत दिलाई

नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों का जलवा जारी है. शनिवार को शिखर धवन ने महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार शतक ठोक दिल्ली को 3 विकेट से जीत दिलाई. दिल्ली को जीत के लिए 329 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था जिसे उसने 4 गेंद पहले हासिल कर लिया. दिल्ली की जीत में धवन ने 153 रन बनाए. धवन ने महज 118 गेंदों में 21 चौके और एक छक्का लगाया. ध्रुव शौरे ने भी 61 रनों की पारी खेली.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अलावा श्रेयस अय्यर का बल्ला भी जमकर बोला. मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर के 116 रन और शार्दुल ठाकुर (50 रन पर चार विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से मुंबई ने एलीट ग्रुप डी मैच में राजस्थान को 67 रन से हराया. ये मुंबई की लगातार चौथी जीत है. टीम इससे पहले दिल्ली, महाराष्ट्र और पुडुचेरी को हरा चुकी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई ने अय्यर की 103 गेंद में 116 रन की पारी की बदौलत सात विकेट पर 317 रन का स्कोर खड़ा किया
मुंबई ने इसके बाद ठाकुर की धारदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान को 250 रन पर समेट दिया.

मांकड ने ठोके 174 रनसौराष्ट्र के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज प्रेरक मांकड ने भी ग्रुप ई मुकाबले में चंडीगढ़ के खिलाफ 174 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को 62 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. चंडीगढ़ के गेंदबाजी करने के फैसले के बाद 26 साल के इस बल्लेबाज ने 130 गेंद की पारी में छह छक्के और 16 चौके जड़े जिससे सौराष्ट्र ने सात विकेट पर 388 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 326 रन ही बना सकी. इस जीत से सौराष्ट्र के 16 अंक हो गये हैं जो चंडीगढ़ से चार अंक अधिक हैं.

यह भी पढ़ें:
अश्विन को नहीं था ऑस्ट्रेलिया में खेलने का विश्वास, कहा-पिछले तीन महीने परीकथा की तरह रहे

प.बंगाल की जीत
ग्रुप के दूसरे मुकाबले में अनुभवी अभिमन्यु ईश्वरन (99) और अनुस्तुप मजूमदार (नाबाद 92) की बड़ी पारियों के दम पर बंगाल ने चार विकेट पर 368 रन बनाने के बाद जम्मू कश्मीर को 45.3 ओवर में 286 रन पर समेट कर 82 रन की जीत दर्ज की. एक अन्य मैच में सेना ( पांच विकेट पर 287 रन) ने हरियाणा (43.3 ओवर में 175 रन पर सभी आउट) को 112 रन से हराया.








Source link