स्वच्छता सर्वे 2021-22 की तैयारी: भोपाल को स्वच्छता में रैंकिंग दिलाने की पहल, ड्राय नाले में खेला जा रहा बैंडमिंटन, टेनिस और क्रिकेट

स्वच्छता सर्वे 2021-22 की तैयारी: भोपाल को स्वच्छता में रैंकिंग दिलाने की पहल, ड्राय नाले में खेला जा रहा बैंडमिंटन, टेनिस और क्रिकेट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विजय मार्केट स्मार्ट सिटी के पास ड्राय नाले में खेला जा रहा बॉस्केट बाल, टेनिस, क्रिकेट

  • मुआयना करने मार्च के पहले सप्ताह में भोपाल आ सकती है टीम

भोपाल नगर निगम ने स्वच्छता सर्वे 2021-22 में रैकिंग लाने की तैयारी तेज कर दी है। भोपाल को स्वच्छ बनाने में पूरा अमला जुट गया है। इसके लिए विजय मार्केट स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास ड्राय नाले को साफ कर उसमें बॉस्केट बाल, टेनिस और क्रिकेट खेल समेत अन्य खेल गतिविधियां आयोजित की गई। शनिवार सुबह 9 बजे खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए स्थानीय लोग, भेल और नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे। जोन के स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि यह गतिविधी का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी है। उन्होंने बताया कि बरसाती नाला पहले गंदगी और कचरे से भरा हुआ था। 500 मीटर नाले को पूरी तरह साफ किया गया। इसमें आज खेल गतिविधियां आयोजित की गई है। इस तरह पूरी तरह नाले को साफ किया जाएगा।

मार्च के पहले सप्ताह में आ सकती है टीम

मार्च में पूरे देश में पहले वाटर प्लस, ओडीएफ डबल प्ल्स और उसके बाद स्टार रेटिंग और स्वच्छता रैंकिंग की अलग-अलग टीमें मुआयना करेंगी। यह टीम मार्च के पहले सप्ताह में भोपाल आ सकती है। टीम अलग-अलग कैटेगिरी में नंबर देंगी। जिसके आधार पर नगर निगमों की रैंकिंग की जाएंगी।

कल आदमपुर छावनी में मैच

निगम अधिकारी ने बताया कि आदमपुर छावनी में रोज 1200 टन कचरे की प्रोसेसिंग हो रही है। इससे कम्पोसट बन रहा है। कचरे की प्रोसेसिंग से निकल रहे इनर्ट कचरे को बगल में तैयार हो रही साइंटिफिक लैंडफिल साइट पर डाला जाएगा। आदमपुर छावनी की लैंडफिल साइड की जगह रविवार को नगर निगम अधिकारियों के क्रिकेट मैच खेलने की योजना है।

खबरें और भी हैं…



Source link