नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. वहीं अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 10 विकेटों से पस्त किया. अब चौथा टेस्ट अपने नाम कर भारत के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका है. हालांकि उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.
चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह
अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना वाला चौथा टेस्ट बेहद अहम है क्योंकि अगर भारत ये मैच जीतता है तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगा. लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ये मैच नहीं खेल पाएंगे.
Jasprit Bumrah made a request to BCCI to be released from India’s squad ahead of the fourth Test owing to personal reasons. Accordingly, the fast bowler has been released and he will not be available for selection for the fourth Test: BCCI
(File photo) pic.twitter.com/b2kvoi3Pfg
— ANI (@ANI) February 27, 2021
बीसीसीआई (Jasprit Bumrah) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चौथे टेस्ट के लिए बुमराह की जगह किसी को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
निजी कारणों के चलते बुमराह टीम से बाहर
दरअसल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को निजी कारणों से गुरूवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट के लिए भारतीय टीम से रिलीज किया गया है.
WI VS SL: Chris Gayle की वेस्टइंडीज टीम में 2 साल बाद हुई वापसी, इस खिलाड़ी को 9 साल बाद मिला मौका
बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘जसप्रीत बुमराह ने अनुरोध किया था कि निजी कारणों से वह चौथा टेस्ट नहीं खेल पायेंगे. उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है और वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं’.
बता दें कि बुमराह (Jasprit Bumrah) को सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए पहले ही आराम दिया गया है.
सिराज को मिल सकता है मौका
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह इस मुकाबले में सिराज (Mohammed Siraj) को मौका दिया जा सकता है. बुमराह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं और उनकी जगह सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था.