- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Kovid 19 Yoddha Kalyan Yojana To Be Resumed, Dismantling Of Kovid 19 Welfare Scheme Will Adversely Affect The Morale Of The Employees.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना को फिर से शुरू कर उसकी अवधि बढ़ाए जाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना रिटर्न को लेकर जो निर्णय लिए जा रहे हैं और जिस तरह के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसे मद्देनजर रखकर कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना की अवधि बढ़ाई जाना जरूरी है।
नाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 कल्याण योजना 30 अक्टूबर को समाप्त कर दी है, जबकि सरकार स्वीकार कर रही है कि कोरोना लौट रहा है। ऐसी स्थिति में यह जरूरी है कि इस योजना को निरंतर रखा जाए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 कल्याण योजना खत्म किए जाने से कर्मचारियों के मनोबल पर विपरीत असर पड़ेगा। इसे देखते हुए इस योजना को निरंतर रखा जाना जरूरी है, ताकि आपदा की इस घड़ी में शासकीय कर्मी पूर्ण मनोयोग और समर्पित भावना से काम कर सकें तथा दिवंगत कर्मियों के परिवारों को समुचित सहायता भी मिले।