Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सुखतवा/इटारसी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो
- कासदा खुर्द गांव के प्रूफ रेंज के जंगल का मामला
केसला ब्लॉक के कासदा खुर्द गांव के प्रूफरेंज एरिया में ढाना काऊ नदी में अज्ञात व्यक्ति ने जंगली जानवरों का शिकार करने नदी के पानी में जहर मिला दिया। इस वजह से शनिवार दोपहर जहरीला पानी पीने से एक ही पशुपालक की 5 गायों की मौत हो गई। कासदा खुर्द निवासी शिवराम काजले पिता हब्बूलाल ने बताया कि प्रूफ रेंज के जंगल में मवेशी चारा चरने गए थे।
शिवराम के 30-35 मवेशी रोजाना जंगल में चरने जाते थे। शनिवार दोपहर 2 बजे पता चला कि जंगल में नदी किनारे 5 गायों की जहरीला पानी पीने की वजह से मौत हो गई। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नदी के कुंड में जंगली जानवरों का शिकार करने जहर मिला दिया गया था जिसे कुछ मवेशियों ने पी लिया। नदी किनारे थोड़ी-थोड़ी दूरी पर गायें मृत पाई गईं।
पानी वाली जगह पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कांटे और झाड़ियां डाल दी गई हैं। प्रूफ रेंज की इस नदी में पानी के डबरे बने हुए हैं। उन्हीं में जहर डाला गया। इन डबरों में जंगली सुअर, हिरण, बारहसिंघे, रीछ पानी पीने आते हैं। इस घटनाक्रम से केसला पुलिस और वन विभाग बेखबर है। मवेशियों के शव घटनास्थल पर ही पड़े हुए थे। आरपी यादव डिप्टी रेंजर सुखतवा ने कहा कि मामले की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। आज मौके पर जाकर जांच की जाएगी।
वन्य प्राणियों का शिकार करने के लिए शिकारी खेतों में प्रयुक्त किए जाने वाला मैलाथियान या अन्य कोई कीटनाशक पानी में डाल देते हैं।
-डॉ. एलपी अहिरवार, पशु चिकित्सक