- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Said Our Target Is 800 Crore Rupees Business, Giving Shopkeepers The Confidence Of Good Subscription And Also Enjoyed The Fair
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पिता स्व. माधवराव सिंधिया के नाम पर लगने वाले व्यापार मेला में झूला सेक्टर में घूमते सांसद सिंधिया।
ग्वालियर व्यापार मेले में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की भले ही ग्वालियर व्यापार मेला इस बार देरी से शुरू हो सका है लेकिन ऑटोमोबाइल सेक्टर को छूट दिला कर हम इस बार भी करीब 800 करोड़ रुपए का कारोबार कराने का टारगेट सेट किए हुए हैं। पिछले वर्ष 700 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था। अभी तक के ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुए बिक्री के आंकड़े बता रहे हैं की करीब 163 करोड रुपये का कारोबार हो चुका है।
हमारी कोशिश है की यह मेला पूरे साल ऑलराउंडर फॉर्मेट में आयोजित हो सके जिसमें धार्मिक कार्यक्रम, मनोरंजन के कार्यक्रम, बायर सेलर मीट और इसी तरह के कई आयोजन अगर होंगे तो इसका सीधा लाभ स्थानीय व्यापारियों को मिलेगा। सिंधिया ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की तारीफ करते हुए कहा कि मेले के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर को तेजी से छूट दिलाकर मेले की तरक्की के लिए वैक्सीन लगाने जैसा इंतजाम कर दिया है।
कार्यक्रम में मौजूद श्री राजपूत ने कहा कि ग्वालियर मेले से हम इतने वाहन छूट दिला कर बिकवा देंगे, जिसकी वजह से पूरे मध्यप्रदेश में एमपी 07 सीरियल की ही गाड़ियां दिखाई देने लगेंगे। परिवहन मंत्री ने यह भी कहा की इस मेले में मिल रही छूट की वजह से मेरे पास दिन भर में 10- 12 फोन सिफारिशों के आ रहे हैं, उन सभी को मैं कह रहा हूं कि अगर वाहन खरीदेंगे तो मेले में आकर खरीदेंगे। कार्यक्रम को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा, मेले को 12 महीने तक आयोजित करने की प्लानिंग पर काम जरूर किया जाएगा।
सिंधिया सैलानियों से मिले और बच्चों को पहनाया मास्क
कार्यक्रम के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेला घूमा। कई दुकानदारों से बातचीत की। सभी से एक ही सवाल पूछा आपका धंधा कैसा चल रहा है। घबराना नहीं मेला देरी से शुरू हुआ है लेकिन आप लोगों को मुनाफा जरूर होगा। किसी भी परेशानी के निराकरण के लिए मैं यहां मौजूद हूं। इस दौरान मेले में घूम रहे हैं कुछ महिला सैलानी और बच्चों से सिंधिया ने बात की। सैलानियों से भी सिंधिया ने एक ही सवाल किया की मेले में घूमे या शहर में मास्क जरूर लगाएं।
इस दौरान उन्होंने महिला सैलानियों को समझाया कि वे बच्चों को साथ लेकर घूम रही है तो खुद भी मास्क पहने और अपने बच्चों को भी पहनाएं। सिंधिया ने भी कुछ बच्चों को मास्क पहनाया। इसके बाद सिंधिया ने हवाई झूले में बैठकर मेले का मुआयना किया। इस दौरान अशोकनगर से आए विधायक जसपाल सिंह जज्जी , पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ,मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकरिया, सचिव महेश मुद्गल आदि व्यापारी गण मौजूद थे।
पूर्व राज्यपाल के सवाल पर बोले सिंधिया- किराए के मकान में रहता हूं
सांसद सिंधिया शाम 6 बजे पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के मामा का बाजार स्थित निवास पर पहुंचे। श्री सिंधिया ने उनसे हालचाल पूछा तो श्री सोलंकी ने कहा, आप याद करते रहिए, हम अच्छे रहेंगे। दोनों के बीच बंद कमरे में लगभग 20 मिनट तक चर्चा हुई। इस दौरान श्री सोलंकी ने सिंधिया से पूछा कि वे दिल्ली में कहां रहते हैं तो उन्होंने कहा कि वे किराए के मकान में रहते हैं। श्री सोलंकी ने कहा कि महाराज किराए के मकान में रह रहे हैं और दूसरे लोग मजे कर रहे हैं। ये सुनकर दोनों ने जोरदार ठहाके लगाए।
श्री सिंधिया ने कहा कि भाजपा को एससी-एसटी वोट बैंक पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में इस वर्ग का 40 हजार मतदाता है। इस दौरान श्री सोलंकी के बेटे व भाजपा नेता राजेश सोलंकी और प्रबलप्रताप सिंह सोलंकी भी मौजूद रहे। श्री सिंधिया सांसद विवेक शेजवलकर के घर पहुंचे। श्री शेजवलकर ने बताया कि वे, उनके बेटे प्रांशू और बहू जाई, तीनों एमआईटीएस के पासआउट हैं। ये जानकर सिंधिया बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने श्री शेजवलकर की पौत्री अनविता और पौत्र केशव की ओर देखकर कहा कि इन दोनों का सिंधिया स्कूल में एडमिशन कराएं।
इस दौरान श्री शेजवलकर ने श्री सिंधिया को जनसंघ की सदस्यता की रसीद की फोटोकॉपी दी, जिसमें स्व. माधवराव सिंधिया को जनसंघ की सदस्यता प्रदान की गई थी। वहीं हरिनिर्मल टॉकीज के सामने भाजपा नेता पुनीत शर्मा ने श्री सिंधिया का स्वागत किया। पत्रकारों से चर्चा के दौरान श्री सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के लिए उनके व सांसद शेजवलकर के संयुक्त प्रयास से दो से तीन सप्ताह में एक टीम सर्वे के लिए ग्वालियर आएगी।