स्वच्छता के लिए साइकिल रैली: संभागायुक्त ने जनता को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और पॉलिथीन का उपयोग न करने की दिलााई शपथ

स्वच्छता के लिए साइकिल रैली: संभागायुक्त ने जनता को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और पॉलिथीन का उपयोग न करने की दिलााई शपथ


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Divisional Commissioner Administered Oath To Public To Dump Garbage In Corporation’s Garbage Car And Not To Use Polythene

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल नगर निगम ने स्वच्छता के लिए निकाली साइकिल रैली, संभागयुक्त कवीन्द्र कियावत, खेल संचालक पवन जैन, नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी और स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह

  • भोपाल नगर निगम ने रविवार को किया रैली का आयोजन, चार अलग-अलग स्थानों से रैली निकलकर टीटी नगर स्टेडियम पहुंची

भोपाल नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के तहत नागरिकों में स्वच्छता के प्रति और अधिक जागरूकता बढ़ाने के लिए रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया। साइकिल रैली शहर के चार स्थानों स्मार्ट सिटी कार्यालय गोविंदपुरा, सी-21 मॉल होशंगाबाद, सर्वधर्म चौराहा कोलार रोड तथा लालघाटी से टीटी नगर स्टेडियम पहुंची। इसमें स्मार्ट सिटी कार्यालय से संभागायुक्त एवं प्रशासक कवीन्द्र कियावत एवं खेल संचालक पवन जैन और होशंबागाद रोड स्थित सी-21 मॉल से नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी और स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह साइकिल चलाते स्टेडियम पहुंचे। इसमें बड़ी संख्या में आम जनता ने भाग लिया। स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने कहा कि हमें भोपाल को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को स्वच्छता कार्यक्रम में जोड़ना है। उन्होंने आने वाले समय में लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने बड़ी साइकिल रैली के आयोजन की बात कही। कियावत ने स्टेडियम में मौजूद लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने। घर का कूड़ा निगम की कचरा गाड़ियों में डालने, गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग एकत्रित करने के साथ ही पॉलिथीन का उपयोग न करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण संचालक पवन जैन, आयुक्त केवीएस चौधरी और स्मार्ट सिटी के सीईओ आदित्य सिंह ने भी संबोधित किया।

इन रूट से से निकली साईकिल रैली

1 – स्मार्ट सिटी गोविंदपुरा से अन्ना नगर, चेतक ब्रिज, ज्योति टॉकिज चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, लिंकि रोड नंबर-1, व्यापम चौराहा, शिवाजी चौराहा, नानके पेट्रोल पम्प, टीन शेड, जैन मंदिर से होकर टीटी नगर स्टेडियम

2 – सी-21 मॉल होशंगाबाद रोड से सावरकर सेतू, भाजपा कार्यालय, लंकि रोड नंबर 02, सुभाष उत्सकृष्ट विद्यालय, नूतन कॉलेज, पांच नंबर पेट्रोल पम्प चौराहा, माता मंदिर चौराहा, प्लेटिनयम प्लाजा, जैन मंदिर होकर टीटी नगर स्टेडियम

3- सर्वधर्म चौराहा कोलार रोड से सर्वधर्म पुल, कोलार चौराहा, चूना भट्‌टी, कोलार तिराहा, लिंक रोड नंबर 03, मैनिट चौराहा, माता मंदिर चौराहा, लिंक रोड नंबर 02, पीएनटी चौराहा, भारत माता चौराहा, जवाहर चौक बुलेवर्ड स्ट्रीट, प्लेटेनियम प्लाजा, जैन मंदिर, टीन शेड होकर टीटी नगर स्टेडियम

4 – लालघाटी चौराहा से खानूगांव चौराहा, कोहेफिजा चौराहा, रेतघाट चौराहा, कमला पार्क चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा, होटल पलाश, रंगमहल चौराहा, तात्या टोपे नगर थाना, टीन शेड जैन मंदिर होकर टीटी नगर स्टेडियम।

खबरें और भी हैं…



Source link