1 मार्च से शुरू होगा वैक्सीनेशन: एप के जरिए रजिस्ट्रेशन, 45 से 60 साल वालों को पहले लगेगा टीका, निजी अस्पताल में लगेंगे 250 रुपए

1 मार्च से शुरू होगा वैक्सीनेशन: एप के जरिए रजिस्ट्रेशन, 45 से 60 साल वालों को पहले लगेगा टीका, निजी अस्पताल में लगेंगे 250 रुपए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • For Common Citizens, Starting From March 1, Registration Through The App Will Be Imposed First For The Elderly Aged 45 To 60 Years, ₹ 250 In A Private Hospital For Vaccination.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

बढ़ते कोरोना के बीच तेजी से वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक देने के बाद अब सरकार आम नागरिकों को भी टीका लगवाने जा रही है। मध्यप्रदेश में भी एक मार्च से टीकाकरण शुरू हो रहा है। इसके लिए मोबाइल एप, आरोग्य सेतु और कोविन एप के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके जरिए फ्री में टीकाकरण किया जाएगा।

यह टीकाकरण आम नागरिकों के लिए 1 मार्च से शुरू हो रहा है। इसमें 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 से 59 साल के उम्र के ऐसे लोगों को टीका लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए आम नागरिक मोबाइल में आरोग्य सेतु या कोविन एप के जरिए पंजीयन करा सकेंगे। इसी वक्त स्लाॅट बुकिंग के लिए टाइम टेबल और टीकाकरण केंद्र की जानकारी ऐप पर मिल जाएगी। इसके लिए अपने नाम पते की आईडी देना होगी। निजी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का 250 रुपए देने होंगे, जबकि सरकारी टीकाकरण सेंटर पर यह फ्री में उपलब्ध रहेगा।

इंदौर कोविड नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया, सोमवार से शुरू होने वाले आम नागरिकों के लिए तीन सरकारी अस्पतालों को चिन्हित किया गया है, जिसमें इंदौर के दो और एक महू का सरकारी अस्पताल रहेगा। निजी अस्पतालों में कोई जाता है, तो उसे 250 रुपए का देना होगा, जिसमें से 100 रुपए निजी अस्पताल प्रबंधन रखेगा और 150 रुपए सरकार के खाते में जाएंगे।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

आम नागरिकों को मोबाइल ऐप से भेजे गए ओटोपी से पंजीयन होगा। इस दौरान फोटो आईडी की डिटेल भरनी होगी। पहले डोज का पंजीयन न कर पाने वालों को भी रजिस्ट्रेशन की अनुमति मिलेगी। टीकाकरण का टाइम टेबल जिला स्तर से तैयार होगा। इस आधार पर हितग्राही टीका लगवाने स्लाॅट बुक कर सकेंगे। सेकंड डोज का अप्वाइंटमेंट स्वतः जनरेट हो जाएगा।

यहां होगा टीकाकरण

शासकीय पीसी सेठी अस्पताल, सिविल हॉस्पिटल महू, महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज, अरबिंदो मेडिकल कॉलेज, इन्डेसक मेडिकल कॉलेज, चोइथराम हॉस्पिटल, मेडिकेयर हॉस्पिटल।

खबरें और भी हैं…



Source link